logo

ब्रेकिंग न्यूज़ दिल्ली पुलिस और जोधपुर की बनाड़ थाना टीम की संयुक्त कार्रवाई। बनाड़ रोड स्थित मारवाड़ इंस्टीट्यूट पर छापा।

बुधवार को दिल्ली पुलिस और जोधपुर की बनाड़ थाना टीम ने खोखरिया, बनाड़ रोड स्थित मारवाड़ इंस्टीट्यूट पर छापा मारकर ऑनलाइन परीक्षा में नकल करवाने वाले गिरोह का खुलासा किया है।
यह गिरोह दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा में रिमोट डेस्कटॉप ऐप के माध्यम से अभ्यर्थियों को नकल करवा रहा था। परीक्षा एसएससी द्वारा ‘एड्यूक्विटी’ प्लेटफॉर्म पर आयोजित की जा रही थी।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पैसे के लालच में तीन अभ्यर्थियों की मदद कर रहे थे।
इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है—
पेमाराम पुत्र सिमर्थाराम, निवासी कांटीया, थाना खींवसर, नागौर
(हाल निवास: रामजान हट्ठा, शांति पेट्रोल पंप के पास, बनाड़ रोड)
सांवला राम पुत्र किशनराम, निवासी जनीवाओ, तहसील बागोड़ा, जिला जालोर
महेंद्र पुत्र भंवरलाल, निवासी खोखरिया, थाना बनाड़, जोधपुर
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर नकल गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

23
3447 views