logo

मकर संक्रांति पर SCCCA कॉलेज की NSS टीम ने ‘Spread SMILE with Donation’ से ठंड में दी गर्माहट

मकर संक्रांति पर SCCCA कॉलेज की NSS टीम ने ‘Spread SMILE with Donation’ से ठंड में दी गर्माहट
सूरत:अशोक पटेल
त्योहार तभी सार्थक होते हैं जब उनकी खुशियाँ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचें। मकर संक्रांति के पावन पर्व को इसी मानवीय स्वरूप के साथ मनाते हुए सार्वजनिक विश्वविद्यालय से संबद्ध सार्वजनिक कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड कंप्यूटर एप्लीकेशंस (SCCCA) की NSS इकाई द्वारा लगातार तीसरे वर्ष “Spread SMILE with Donation” अभियान का आयोजन किया गया।
इस अभियान के अंतर्गत 5 जनवरी से 11 जनवरी 2026 के दौरान कॉलेज के NSS स्वयंसेवकों ने विद्यार्थियों में सेवा और संवेदना की भावना जागृत करते हुए 400 से अधिक सामान्य एवं ऊनी कपड़े एकत्रित किए। विद्यार्थियों ने केवल कपड़े ही नहीं दिए, बल्कि किसी अनजान के लिए अपनी चिंता और इंसानी गर्माहट भी समर्पित की।
एकत्रित किए गए सभी कपड़ों का वितरण 14 जनवरी 2026, मकर संक्रांति के दिन SCCCA कॉलेज की NSS टीम एवं जायंट्स ग्रुप ऑफ सचिन के सहयोग से
भाटिया गांव,
उधना शनि देव मंदिर (मगदल्ला रोड),
तथा घोड़दौड़ रोड पांजरापोल के पास
रहने वाले जरूरतमंद लोगों को किया गया।
ठंड से जूझ रहे बुजुर्गों, बच्चों और गरीब परिवारों के चेहरों पर कपड़े पाकर जो मुस्कान आई, वही इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी सफलता रही। पतंग और तिल-लड्डू के उत्सव के बीच मानवता, करुणा और सामाजिक जिम्मेदारी का सशक्त संदेश समाज तक पहुँचा।
यह संपूर्ण सराहनीय एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम SCCCA कॉलेज की NSS इकाई द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों की सेवा-भावना और सामाजिक प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
“दान से उत्सव” और “सेवा ही संस्कार” की भावना को साकार करते हुए इस पहल ने मकर संक्रांति की खुशी को सच्चे अर्थों में साझा किया।

32
1941 views