
*क्रिकेट टूर्नामेंट में आजाद समाज पार्टी का दबदबा, AVN को 67 रनों से हराया*
मो. अजरूद्दीन- रामनगर पश्चिम चंपारण_
_दिनांक:- 14-01-2026_
रामनगर प्रखंड अंतर्गत सोनखर पंचायत के ग्राम मुजरा ग्राउंड में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। यह टूर्नामेंट सोनखर पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी मो० टुन्ना खां के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र के कई खेल प्रेमी और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
आज दिनांक 14 जनवरी 2026 को खेले गए महामुकाबले में आजाद समाज पार्टी, पश्चिम चंपारण की टीम और आरुषि विद्या निकेतन (AVN) की टीम आमने-सामने थीं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आजाद समाज पार्टी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित ओवरों में 227 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के बल्लेबाजों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए चौकों-छक्कों की बरसात कर दी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरुषि विद्या निकेतन की टीम ने भी पूरे दमखम के साथ मुकाबला किया, लेकिन कड़ी कोशिशों के बावजूद टीम 160 रन ही बना सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा। हालांकि मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने खेल भावना, अनुशासन और आपसी समन्वय का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया।
मैच को देखने के लिए मुजरा ग्राउंड में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी रही। पूरे मैच के दौरान दर्शकों का उत्साह चरम पर रहा और हर अच्छे शॉट व विकेट पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही।
आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के खेल आयोजनों से युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ती है और आपसी भाईचारा व सामाजिक सौहार्द मजबूत होता है। मैच के समापन पर विजेता टीम को बधाइयाँ दी गईं और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।