logo

*अनुशासन और अनुभव से सुरक्षित होगा रेल संचालन,पूर्व सैनिकों की तैनाती को लेकर आगरा मंडल ने किया एमओयू!*

मो. अजरूद्दीन_रामनगर - नरकटियागंज,_ _प०चम्पारण (बिहार)_
_14-01-2026_

आगरा। भारतीय रेल में पूर्व सैनिकों की सहभागिता से रेल संरक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में आगरा रेल मंडल ने एक ऐतिहासिक पहल की है। उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल ने आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गनाइजेशन (AWPO), लखनऊ के साथ पूर्व सैनिकों को पॉइंट्समैन के रूप में नियुक्त करने हेतु महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।
मंडल रेल प्रबंधक श्री गगन गोयल के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में यह एमओयू आज दिनांक 14 जनवरी 2026 को संपन्न हुआ। इसके अंतर्गत आगरा रेल मंडल के अधिकार क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर कुल 73 पदों पर पूर्व सैनिकों की पॉइंट्समैन के रूप में तैनाती की जाएगी।
समझौता ज्ञापन पर आगरा रेल मंडल की ओर से वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सनत जैन एवं वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (समन्वय) श्री कुलदीप मीना ने हस्ताक्षर किए, जबकि आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गनाइजेशन की ओर से कर्नल अनुराग कुमार (सेवानिवृत्त) ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
यह समझौता दोनों संस्थाओं के बीच दीर्घकालिक एवं फलदायी सहयोग की मजबूत नींव रखता है। पूर्व सैनिकों का अनुशासन, अनुभव और कर्तव्यनिष्ठा रेल परिचालन की संरक्षा को और अधिक मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस पहल से न केवल रेल सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होगी, बल्कि पूर्व सैनिकों को सम्मानजनक रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।

0
0 views