logo

रतनपुरा डेरे में सत्संग व भंडारे का 16 जनवरी को होगा आयोजन

रतनपुरा डेरे में सत्संग व भण्डारे का होगा आयोजन विनोद खन्ना भादरा निकटवर्ती गांव रतनपुरा के बाबा खुबीनाथ बाबा काशीनाथ डेरे में स्वामी करुणानंद जी महाराज की पहली जलधारा तपस्या चल रही है।आगामी 16 जनवरी को प्रातः 10:15 बजे रतनपुरा डेरे में सत्संग व भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। पूज्य गुरुदेव स्वामी श्यामानंद जी महाराज रामतलाई धाम भादरा के सानिध्य में तथा ग्राम पंचायत न्यांगल, रतनपुरा ,डूंगरबास के सहयोग से आयोजन किया जाएगा।

0
88 views