logo

अनाथ आश्रम में वाटर डिस्पेंसर भेंट किया

अनाथ आश्रम मे वाटर डीस्पेंसर भेंट किया
गोगामेड़ी इंसानियत की सेवा दुवाओ का तीर्थ मानव सेवा मंदिर गोगावीर जन सेवा फाउंडेशन गोगामेड़ी द्वारा संचालित अपना घर अनाथ आश्रम सरदारशहर,नर सेवा नारायण सेवा सेवा ही परम धर्म है करके देखो अच्छा लगता है जिसका कोई नहीं उसकी मदद करो पुण्य मिलेगा,किसी बेसहारा की मदद को उठे हाथ पूजा करने वाले हाथ से लाख गुणा पवित्र होते है इसी नेक भावना से सरदारशहर से विकास सोनी सुपुत्र पवन सोनी ने सर्दी मे अनाथ आश्रम की जरूरत को समझते हुये आश्रम प्रभु प्यारों की सेवा मे एक वाटर डीस्पेंसर व बिस्कुट भेंट कर पुण्य का काम किया आश्रम संचालक सतपाल बरोड़ व समस्त स्टाफ ने आभार जताया।

0
12 views