logo

रोड़वेज रियायती यात्रा स्मार्ट कार्ड वितरण एवं आवेदन जागरूकता कैंप का होगा आयोजन

विनोद खन्ना नोहर उपखंड अधिकारी राहुल श्रीवास्तव एवं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम हनुमानगढ़ मुख्य प्रबंधक हामिद अली के निर्देशानुसार राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम हनुमानगढ़ द्वारा शनिवार को शिवाजी बस स्टैंड नोहर में दिव्यांगजन एवं वृद्धजन तथा वरिष्ठ नागरिक सहित विभिन्न श्रेणी के रोड़वेज रियायती यात्रा स्मार्ट कार्ड वितरण एवं आवेदन जागरूकता कैंप का आयोजन किया जाएगा।दिव्यांग एवं जनकल्याण सेवा समिति अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता हरबंस लाल सहारण तथा नोहर शिवाजी बस स्टैंड रोड़वेज बुकिंग प्रभारी रामचंद्र शर्मा ने बताया कि दिनांक 17/01/2026 शनिवार को शिवाजी बस स्टैंड नोहर में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम हनुमानगढ़ द्वारा स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से दिव्यांगजन एवं वृद्धजन तथा वरिष्ठ नागरिक सहित विभिन्न श्रेणी के रोड़वेज रियायती यात्रा स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे एवं पूर्व में बने हुए कार्ड वितरण किए जाएंगे।कैंप की तैयारी व व्यवस्था एवं अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हेतु शनिवार को स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों से संपर्क करते हुए नोहर शिवाजी बस स्टैंड पर एक बैठक का आयोजन किया गया।रोड़वेज बुकिंग प्रभारी रामचंद्र शर्मा एवं समिति अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता हरबंस लाल सहारण ने बताया कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा शनिवार को कैंप में वृद्धजन जिनकी उम्र आधार कार्ड के हिसाब से 80 वर्ष या इससे अधिक होने पर स्मार्ट कार्ड पुरुष व महिला दोनों का बनाया जाएगा जिसमें राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बस में राजस्थान की सीमा तक यात्रा करने पर किराए में 100%की छूट तथा सहयोगी को 50%छूट प्रदान की जाएगी तथा वरिष्ठ नागरिक जिनकी उम्र आधार कार्ड के हिसाब से 60 वर्ष से अधिक एवं 80 वर्ष से कम होने पर स्मार्ट कार्ड केवल पुरुष का ही बनाया जाएगा जिसमें किराए में 50%की छूट प्रदान की जाएगी क्योंकि महिलाओं को 80 वर्ष से कम उम्र में राजस्थान रोड़वेज की बस में यात्रा करने पर सरकार द्वारा किराए में 50% की छूट प्रदान की जाती है उनको स्मार्ट कार्ड बनाने की आवश्यकता नहीं है तथा विभिन्न श्रेणी के दिव्यांगजन जिनका मेडिकल बोर्ड टीम द्वारा दिव्यांग मेडिकल प्रमाण पत्र एवं यूआईडी कार्ड बना हुआ हो उनको राजस्थान रोडवेज की बस में राजस्थान की सीमा तक यात्रा करने में 100% छूट प्रदान की जाती है।कैंप में मौके पर वृद्धजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को रोड़वेज रियायती यात्रा स्मार्ट कार्ड का लाभ लेने के लिए एक पासपोर्ट साइज फोटो व आधार कार्ड एवं राशन कार्ड या मूल निवास की फोटो प्रति तथा विभिन्न श्रेणी के दिव्यांगजन जिनका दिव्यांग मेडिकल प्रमाण-पत्र बना हुआ हो उनको एक पासपोर्ट साइज फोटो श्रेणी अनुसार,मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी दिव्यांग मेडिकल प्रमाण-पत्र व दिव्यांग यूडीआईडी कार्ड,आधार कार्ड एवं राशनकार्ड या मूल निवास की फोटो प्रति,आय प्रमाण-पत्र व डॉक्टर द्वारा जारी रोड़वेज पेज ओरिजिनल तथा मोबाइल नंबर साथ लेकर लाभार्थी स्वयं को आना होगा।वृद्धजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों तथा दिव्यांगों को रोड़वेज रियायती यात्रा स्मार्ट कार्ड का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित 40 रुपये आवेदन शुल्क साथ लेकर आना होगा।नोहर रोड़वेज बुकिंग प्रभारी रामचन्द्र शर्मा तथा समिति अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता हरबंस लाल सहारण ने बताया कि शनिवार को शिवाजी बस स्टैंड में नोहर में आयोजित होने वाले कैंप का समय सुबह 10:30 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक का रहेगा जिसमें नोहर शहरी क्षेत्र के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के वृद्धजन व वरिष्ठ नागरिक तथा दिव्यांगजन समय का ध्यान रखते हुए अधिक से अधिक लाभ उठाने उठा सकते हैं जिनको स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए जिला मुख्यालय तक आने जाने में परेशानी नहीं होगी एवं अधिक से अधिक लाभ मिल सकेगा।नोहर उपखंड प्रशासन,चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग,नोहर रिलीफ सोसायटी एवं संयुक्त व्यापार संघ तथा जन प्रतिनिधियों व विभिन्न सामाजिक संगठनों ने कैंप का प्रचार-प्रसार करवाते हुए अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभ दिलवाने में सहयोग करने का पूर्ण विश्वास दिलाया गया।अधिक जानकारी के लिए समिति अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता हरबंस लाल सहारण के मोबाइल नंबर 96020-34981 एवं शिवाजी बस स्टैंड नोहर रोड़वेज बुकिंग ऑफिस पर संपर्क करने की सलाह दी गई।इस अवसर पर नोहर रिलीफ सोसायटी ट्रस्टी ओमप्रकाश चौधरी,समिति अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता हरबंस लाल सहारण जाखडा़वाली,नोहर रोड़वेज बुकिंग प्रभारी रामचन्द्र शर्मा,समाजसेवी प्रदीप दीक्षित सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं आमजन मौजूद रहे।

0
12 views