logo

गोवंश के लिए उमड़ा जनसहयोग रोजाना खिलाया जा रहा गुड़ गाजर और दलिया

गौवंश के लिए उमड़ा जनसहयोग; रोजाना खिलाया जा रहा गुड़, गाजर और दलिया।

पीलीबंगा विनोद खन्ना

उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत पण्डितांवाली में स्थित राधा कृष्ण गौ सेवा समिति द्वारा भीषण सर्दी के मौसम को देखते हुए गौवंश के संरक्षण हेतु सराहनीय पहल की जा रही है। गौशाला में आश्रित गौवंश को ठंड के प्रकोप से बचाने के लिए ग्रामीणों के सहयोग से प्रतिदिन पौष्टिक दलिया, गाजर और गुड़ खिलाकर पुण्य लाभ कमाया जा रहा है।
गौशाला अध्यक्ष कृष्णलाल मान एवं कोषाध्यक्ष हंसराज जाखड़ ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जीव सेवा ही परमो धर्म है। उन्होंने बताया कि सर्दियों में गौवंश को ऊर्जा और गर्मी प्रदान करने के लिए विशेष आहार की आवश्यकता होती है, जिसे देखते हुए समिति ने ग्रामीणों के साथ मिलकर यह अभियान शुरू किया है। अध्यक्ष मान ने कहा, "गौमाता की सेवा में जो आत्मिक शांति मिलती है, वह अतुलनीय है। कड़कड़ाती ठंड में गौवंश की सुरक्षा करना हमारा प्राथमिक कर्तव्य है।"
कोषाध्यक्ष हंसराज जाखड़ ने ग्रामीणों का आभार जताते हुए कहा कि गांव के युवा और बुजुर्ग सुबह-शाम गौशाला पहुंचकर अपनी स्वेच्छा से दान और श्रमदान कर रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा रोजाना दलिया पकाया जा रहा है और उसमें गुड़ व मौसमी सब्जियां (गाजर आदि) मिलाकर गौमाता को परोसी जा रही हैं। समिति के पदाधिकारियों ने इस पुनीत कार्य में अधिक से अधिक ग्रामीणों को जुड़ने और सहयोग करने का आह्वान किया है। वहीं इस अवसर पर रामदेव बिल्डिंग मैटेरियल स्टोर के संचालक विनोद कुमार जाखड़ द्वारा गौशाला में कार्य कर रहे गौभक्तों के लिए भोजन की सेवा प्रदान की गई।इस अवसर पर गौशाला के सेवादार और अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

8
255 views