logo

राष्ट्रीय हैंडबॉल में पीलीबंगा की बेटी नीशू ने गाड़े सफलता के झंडे स्वर्ण पदक जीत कर लौटी कप्तान का भव्य स्वागत

राष्ट्रीय हैंडबॉल में पीलीबंगा की बेटी निशु ने गाड़े सफलता के झंडे, स्वर्ण पदक जीतकर लौटी कप्तान का भव्य स्वागत

पीलीबंगा विनोद खन्ना

चित्तौड़गढ़ में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान का नाम रोशन करने वाली पीलीबंगा की लाडली और स्वर्ण विजेता टीम की कप्तान निशु हुड्डा का सोमवार को घर पहुँचने पर ऐतिहासिक स्वागत किया गया। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते ही पूरा परिसर 'निशु हुड्डा जिंदाबाद' के नारों से गूँज उठा। क्षेत्रवासियों ने निशु को पलकों पर बिठाते हुए ढोल-नगाड़ों, रंग-गुलाल और पुष्प वर्षा के साथ जीत का जश्न मनाया।

28 राज्यों को पछाड़ राजस्थान ने जीता सोना

देशभर के 28 राज्यों की टीमों के बीच हुई इस कड़ी प्रतिस्पर्धा में राजस्थान की महिला टीम ने अपने आक्रामक खेल के दम पर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। मात्र 14 वर्ष की छोटी सी उम्र में टीम की कमान संभाल रही निशु हुड्डा ने अपने उत्कृष्ट नेतृत्व और खेल कौशल का परिचय देते हुए टीम को जीत के शिखर तक पहुँचाया। निशु के सटीक रणनीतिक फैसलों के आगे विपक्षी टीमें टिक नहीं सकीं।

*किसान की बेटी ने बढ़ाया मान, कोच को दिया श्रेय*

निशु हुड्डा एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता महेंद्र हुड्डा अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर गदगद नजर आए। मीडिया से रूबरू होते हुए निशु ने अपनी इस स्वर्णिम सफलता का पूरा श्रेय अपने कोच प्रभुराम भांभू के मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत को दिया। निशु ने कहा, "यह जीत केवल मेरी नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश और उन सभी की है जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। मेरा लक्ष्य अब देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतना और देश के खेलना एवं देश को मेडल देना ही है।"

*क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने किया अभिनंदन*

गौ रक्षक दल हनुमानगढ़ के जिला अध्यक्ष मनीराम महिया और पीलीबंगा गांव के प्रशासक रामू राम बेनीवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस नागरिक अभिनंदन समारोह में क्षेत्र के सैकड़ों लोग उमड़े।गौ रक्षक मनीराम महिया, प्रशासक रामु राम बेनीवाल ने कहा कि निशु ने साबित कर दिया है कि अगर प्रतिभा को सही अवसर मिले, तो ग्रामीण आँचल की बेटियाँ भी आसमान छू सकती हैं। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों और खेल प्रेमियों ने निशु को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर लक्ष्मण राम हुड्डा, विमला,कालूराम हुड्डा, कमलेश, सुमन, नंदराम हुड्डा, बृजलाल, कृष्णलाल, पृथ्वीराज जाखड़, राजू मेहला, कुलदीप मेहला, कृष्णलाल बारूपाल,बी के स्वाति, सरोज, आदि मौजूद रहे।

0
46 views