logo

श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स ने जरूरतमंदों को बांटे कम्बल

श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल और गर्म वस्त्र

हनुमानगढ़ विनोद खन्ना

कड़ाके की सर्दी और शीतलहर के बढ़ते प्रकोप के बीच सामाजिक सरोकारों को निभाते हुए श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स टीम, हनुमानगढ़ द्वारा सेवा कार्य किया गया। टीम के सदस्यों ने देर रात स्थानीय रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड परिसर में खुले में सो रहे बेसहारा और जरूरतमंद लोगों को कंबल व गर्म वस्त्र वितरित किए। इस पुनीत कार्य में हनुमानगढ़ टाउन थानाधिकारी अशोक बिश्नोई ने भी विशेष रूप से उपस्थित रहकर टीम के सेवा भाव की सराहना की। इस अवसर पर टीम के जिला अध्यक्ष अजय सिंह राणा ने कहा कि, "बढ़ती ठंड को देखते हुए हमारी टीम का यह छोटा सा प्रयास उन लोगों के लिए है जिनके पास सिर ढकने को छत और शरीर ढकने को पर्याप्त कपड़े नहीं हैं। मानवता की सेवा ही हमारा मुख्य लक्ष्य है और टीम आगे भी ऐसे सामाजिक कार्य जारी रखेगी।"
वहीं जिला संगठन मंत्री पवन बरोड़ ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, "नर सेवा ही नारायण सेवा है। भीषण ठंड में किसी जरूरतमंद की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। समाज के हर सक्षम व्यक्ति को ऐसे कार्यों के लिए आगे आना चाहिए। वस्त्र वितरण के दौरान अजय सिंह राणा, पवन बरोड़, मीडिया प्रभारी प्रदीप पाल,सरजीत ढील, गोरु सिंह सोलंकी, हनुमान सैन सहित टीम के अनेक कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। स्थानीय नागरिकों ने टीम द्वारा किए गए इस मानवीय कार्य की प्रशंसा की है।

5
78 views