
क्षतिग्रस्त पुलिया और ओवरफ्लो नालियों से नगर किए हुए हालात बीमारी फैलने का सता रहा डर
क्षतिग्रस्त पुलिया और ओवरफ्लो नालियों से नरकीय हुए हालात, बीमारी फैलने का सता रहा डर
पीलीबंगा विनोद खन्ना
शहर के वार्ड नंबर 28 में जल निकासी की बदहाल व्यवस्था को लेकर स्थानीय निवासियों का धैर्य जवाब दे गया। नालियों से गंदे पानी की निकासी न होने और जगह-जगह अवरोध पैदा होने के कारण वार्डवासियों में प्रशासन के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है। शनिवार को वार्ड की नारकीय स्थिति को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया और कांग्रेस नगर अध्यक्ष बबलू सोनी को मौके पर बुलाकर अपनी समस्याओं से रूबरू करवाया। वार्डवासियों ने बताया कि मोहल्ले में पानी निकासी के लिए बनाई गई नालियां पूरी तरह चोक हैं। सड़क पर बनी मुख्य पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो रखी है, जिसके कारण गंदा पानी नालियों से बाहर निकलकर सड़क पर ओवरफ्लो हो रहा है। आलम यह है कि चारों ओर बदबू फैली हुई है और लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है। गंदा पानी जमा होने से मौसमी बीमारियां फैलने का भय बना हुआ है। नगर अध्यक्ष बबलू सोनी को वार्डवासियों ने चोक हुई नालियों और क्षतिग्रस्त पुलिया दिखाते हुए प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। निवासियों ने दो टूक शब्दों में कहा कि लंबे समय से शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आखिर हम जाएं तो जाएं कहां। वहीं नगर अध्यक्ष बबलू सोनी ने कहा कि वार्ड 28 में स्थिति वाकई गंभीर है और जल निकासी का न होना बड़ी समस्या है। मैं इस विषय में तुरंत नगर पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों अधिशासी अधिकारी से बात करूंगा और क्षतिग्रस्त पुलिया का पुननिर्माण और नालियों की सफाई नियमित रूप से करवाने के कहूंगा ताकि वार्डवासियों को इस नरकीय जीवन से निजात मिल सके।"