logo

पर्यावरण की रक्षा के लिए पर्यावरण बचाओ न्याय यात्रा का शंखनाद 2 फरवरी को बीकानेर में होगा महापड़ाव

पर्यावरण की रक्षा के लिए 'पर्यावरण बचाओ न्याय यात्रा' का शंखनाद: 2 फरवरी को बीकानेर में होगा महापड़ाव
पीलीबंगा विनोद खन्ना
पर्यावरण संरक्षण समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को स्थानीय बिश्नोई धर्मशाला में 'पर्यावरण बचाओ न्याय यात्रा' को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री हनुमान प्रसाद मांझू की अध्यक्षता में हुई इस सभा में बिश्नोई समाज सहित 36 कौम के प्रतिनिधियों ने शिरकत की और पर्यावरण को हो रहे नुकसान के खिलाफ हुंकार भरी। बैठक को संबोधित करते हुए संत भागीरथ दास जी महाराज ने गंभीर आरोप लगाए कि बीकानेर क्षेत्र में पिछले दो वर्षों से संघर्ष जारी है, लेकिन सरकार की अनदेखी के चलते सोलर कंपनियों ने अब तक लगभग 28 लाख खेजड़ी के पेड़ों को नष्ट कर दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो आगामी परियोजनाओं के नाम पर 30 लाख और पेड़ों की बलि दे दी जाएगी। वहीं मंदिर समिति के प्रवक्ता प्रकाश बिश्नोई ने बताया कि इस न्याय यात्रा का शुभारंभ माता अमृता देवी पार्क में वृक्षों के लिए प्राण न्योछावर करने वाली शहीद अमृता देवी को पुष्प अर्पित कर किया गया। वक्ताओं ने कहा कि सरकार की हठधर्मिता और निजी कंपनियों के मुनाफे के कारण प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है, जिसे बचाने के लिए अब सर्व समाज सड़क पर उतरने को मजबूर है।

*2 फरवरी को महापड़ाव का आह्वान*

पूर्व मंत्री राम सिंह बिश्नोई के सुपुत्र परसराम बिश्नोई, समाजसेवी सुभाष गोदारा, महंत आनंद प्रकाश जांभा और अन्य गणमान्य नेताओं ने आगामी 2 फरवरी को होने वाले विशाल महापड़ाव में अधिक से अधिक संख्या में जुटने की अपील की। वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि यह लड़ाई केवल एक समाज की नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के भविष्य और शुद्ध पर्यावरण की है।इस बैठक में सुभाष भांभू, रिछपाल फौजी, प्रहलाद बिश्नोई, कामरेड गोपाल बिश्नोई, साहब राम पूनिया, मनीराम मेघवाल, कृष्ण खीचड़, विनोद सीगड़, एडवोकेट जगदीश पूनिया, शैलेंद्र बिश्नोई सहित 36 कौम बिरादरी के सैकड़ों पर्यावरण प्रेमी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

1
100 views