logo

वार्ड 24 और 25 में सड़क निर्माण में धांधली का आरोप ग्रामीणों ने एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

वार्ड 24 और 25 में सड़क निर्माण में धांधली का आरोप, ग्रामीणों ने एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।
पीलीबंगा विनोद खन्ना
नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 और 25 के बीच वर्तमान में चल रहा डामर सड़क निर्माण कार्य विवादों के घेरे में आ गया है। निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को लेकर मोहल्ले के निवासियों ने विभाग और ठेकेदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को आक्रोशित वार्डवासियों ने उपखंड अधिकारी के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में निर्धारित मानकों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ज्ञापन कर्ताओं ने बताया कि सड़क में डामर की मात्रा बेहद कम रखी जा रही है और सामग्री भी अमानक स्तर की इस्तेमाल की जा रही है। लोगों ने आशंका जताई है कि गुणवत्ता से समझौते के कारण सड़क बनने के साथ ही उखड़ने लगेगी, जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है। वहीं मौके पर एकत्रित हुए निवासियों ने प्रदर्शन करते हुए चेतावनी दी कि यदि घटिया निर्माण कार्य तुरंत नहीं रुकवाया गया और सामग्री की तकनीकी जांच नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि मौके पर पहुंचकर निर्माण सामग्री के नमूने लिए जाएं। ज्ञापन देते समय कांग्रेस नगर मण्डल अध्यक्ष बबलू सोनी, सुखदेव सिंह सोनी, विक्रम वर्मा, रमेश कुमार, अनीता देवी, ओम प्रकाश, बंशीलाल, जगजीत सिंह, विजयवर्मा, एवं समस्त मोहल्लेवासी उपस्थित रहे।

2
78 views