
पुराने कुएं में गिरने से गाय की मौत संयुक्त टीम ने जेसीबी की मदद से निकाला बाहर
पुराने कुएं में गिरने से गाय की मौत, संयुक्त टीम ने जेसीबी की मदद से निकाला बाहर।
हनुमानगढ़ विनोद खन्ना
जिले के निकटवर्ती गांव जोरावरपुरा में एक दर्दनाक हादसे में एक बेसहारा गाय की पुराने कुएं में गिरने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स टीम हनुमानगढ़ और गौ रक्षा दल जोरावरपुरा-मोधूनगर की टीम मौके पर पहुंची और भारी मशक्कत के बाद गाय के शव को बाहर निकाला।
मिली जानकारी के अनुसार, जोरावरपुरा गांव में स्थित एक पुराने और असुरक्षित कुएं में अचानक एक गाय गिर गई। जब तक ग्रामीणों को भनक लगी, तब तक गाय ने दम तोड़ दिया था। सूचना पर श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स के जिला संगठन मंत्री पवन बरोड़ और रविन्द्र सिंह सिसोदिया और गौ रक्षा दल के कुलदीप गोस्वामी उपाध्यक्ष अपनी टीमों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। टीम ने तुरंत जेसीबी मशीन बुलवाई और काफी प्रयासों के बाद मृत गाय को कुएं से बाहर निकालकर सम्मानपूर्वक मिट्टी दी। इस मौके पर जिला संगठन मंत्री पवन बरोड़ ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांवों में स्थित ऐसे पुराने और खुले कुएं आए दिन मूक पशुओं और बच्चों के लिए काल बन रहे हैं। ग्रामीणों और प्रशासन को मिलकर ऐसे असुरक्षित ढांचों को चिन्हित कर उन्हें ढंकना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी किसी दुखद घटना को रोका जा सके।
वहीं, रविन्द्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि गौ सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है, लेकिन बचाव कार्य से बेहतर है कि हम सावधानी बरतें। पुराने कुओं को खुला छोड़ना बड़ी लापरवाही है। हमारी टीम सदैव बेसहारा पशुओं की सेवा के लिए तत्पर है, लेकिन समाज को भी जागरूक होने की आवश्यकता है।
इस राहत कार्य में श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स और गौ रक्षा दल के सेवादार पवन बरोड़ जिला संगठन मंत्री ,अजय सिंह राणा ,
रवींद्र सिंह सिसोदिया ,कुलदीप गोस्वामी उपाध्यक्ष, संदीप गोस्वामी,
सुनिल बारूपाल तहसील अध्यक्ष
सीताराम वर्मा उपाध्यक्ष मोधूनगर ,मानी सुथार ,अक्षय पंडित ,अशोक स्वामी ,संदीप राजपूत ,इकबाल खान,आशीष खान ,मुकेश सेनी ,मदन दईया चाईया ,सुरेंद्र दईया ,मोनू पंडित,उमेद सहारण ,नरेंद्र राजपूत ,मनोज दईया
विजय नायक ,राजेश गोस्वामी,प्रमोद धरट,
सुखविंद्र धरट
और ग्रामीण मौजूद रहे।