logo

अनाथ आश्रम में प्रभु प्यारों को कम्बल भेंट किया

अनाथ आश्रम मे प्रभु प्यारों को कंबल भेंट किया
गोगामेड़ी इंसानियत की सेवा दुवाओ का तीर्थ मानव सेवा मंदिर गोगावीर जन सेवा फाउंडेशन गोगामेड़ी द्वारा संचालित अपना घर अनाथ आश्रम गोगामेड़ी ,नर सेवा नारायण सेवा सेवा ही परम धर्म है करके देखो अच्छा लगता है जिसका कोई नहीं उसकी मदद करो पुण्य मिलेगा,किसी बेसहारा की मदद को उठे पूजा करने वाले हाथ से लाख गुणा पवित्र होते है इसी नेक भावना से पानीपत से अमंनदीप राठी परिवार सहित आश्रम पहुंचे सर्दी मे अनाथ आश्रम की जरूरत को समझते हुये आश्रम प्रभु प्यारों की सेवा मे गर्म कम्बल व बिस्कुट भेंट कर पुण्य का काम किया साथ ही आर्थिक सहयोग किया आश्रम संचालक सतपाल बरोड़ व समस्त स्टाफ ने आभार जताया।

0
0 views