सिंगरौली घिनहा गांव का नाम परिवर्तित कर किया गया आजादपुर
घिनहा गांव का नाम परिवर्तित कर किया गया आजादपुरसिंगरौली : कलेक्टर गौरव बैनल ने घिनहागांव का नाम परिवर्तित कर आजादपुर किए जाने के संबंध में प्रेषित राज्य शासन के प्रस्ताव पर जिले के ग्राम घिनहागांव का नाम परिवर्तित कर आजादपुर कर दिया है। उक्त राजपत्र प्रकाशन के परिपालन में कलेक्टर ने नियमानुसार कार्रवाई किए जाने से संबंधित आदेश जारी किए हैं। जिसके तहत राजस्व विभाग ग्राम घिनहागांव के समस्त राजस्व अभिलेख में शासन के राजपत्र प्रकाशन अनुसार खसरा, खतौनी, नक्शा एवं ऑनलाईन वेब जीआईएस पोर्टल सारा पोर्टल आरसीएमएस पोर्टल तथा अन्य राजस्व अभिलेख में तत्काल नाम परिवर्तित कर ग्राम आजादपुर किया जाना है। वही पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ग्राम पंचायत का नाम परिवर्तित कर पंचायत एवं संकेतक बोर्ड स्थापित कर पंचायती अभिलेख पोर्टल पंचायत दर्पण एवं अन्य पोर्टल में तत्काल ग्राम का नाम अद्यतित करते हुए भविष्य में समस्त पत्रचार ग्राम आजादपुर के नाम से करेंगे। वही अन्य विभाग राजपत्र प्रकाशन के निर्देशानुसार समस्त विभाग अपने अभिलेखों में ग्राम का नाम अद्यतित कर भविष्य में समस्त पत्रचार ग्राम आजदपुर के नाम से करेंगे। आशासकीय संस्था अपने अभिलेखों में अद्यतित कर समस्त पत्रचार ग्राम आजादपुर के नाम से करेंगे।राम कुमार गुप्ता सिंगरौली मध्य प्रदेश #NewsAimamedia#Months