
कुरैशी महासभा संस्थान के विधि विभाग (शोबा-ए-क़ानून) की नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी का गठन, समाज में इंसाफ़ और क़ानूनी जागरूकता को मिलेगा नया आयाम!
सीकर/राजस्थान।
कुरैशी महासभा संस्थान (पंजीकृत), राजस्थान के विधि विभाग (शोबा-ए-क़ानून) की नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है। इस अवसर पर समाज में उत्साह और सकारात्मक उम्मीदों का वातावरण बना हुआ है। समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा नवगठित कार्यकारिणी को दिल की गहराइयों से मुबारक़बाद और नेक ख़्वाहिशात पेश की जा रही हैं।
संस्थान के अध्यक्ष हाजी मक़बूल मंडेलिया ने नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह कार्यकारिणी अपने इल्म, समझदारी, अनुभव और ईमानदार कोशिशों के ज़रिये समाज को इंसाफ़, क़ानूनी रहनुमाई और मज़बूत संगठनात्मक दिशा प्रदान करेगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि शोबा-ए-क़ानून आने वाले समय में समाज के ज़रूरतमंद वर्गों को न्याय दिलाने और क़ानून के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
विधि विभाग की नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी में अध्यक्ष के रूप में एडवोकेट हाज़रा कुरैशी, जोबनेर को ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। उपाध्यक्ष पद पर एडवोकेट मोहम्मद जिशान, जयपुर, एडवोकेट जुल्फ़िकार अली कुरैशी, सांभर जयपुर, एडवोकेट मोहम्मद रहीस कुरैशी, आबूरोड सिरोही, एडवोकेट मोहम्मद बिलाल कुरैशी, झुंझुनूं, एडवोकेट नदीम कुरैशी, डीडवाना तथा एडवोकेट एज़ाज़ कुरैशी, खेतड़ी झुंझुनूं को नियुक्त किया गया है। महासचिव पद की ज़िम्मेदारी एडवोकेट नवाब खत्री कुरैशी, मांडवा झुंझुनूं, एडवोकेट नवाब कुरैशी, नसीराबाद अजमेर, एडवोकेट साजिद मुमताज़ कुरैशी, सरदारशहर चूरू, एडवोकेट आबिद कुरैशी, केकड़ी अजमेर, एडवोकेट फ़ारूक़ कुरैशी, जालौर तथा एडवोकेट रूबीना कुरैशी, जयपुर को सौंपी गई है।
कोषाध्यक्ष पद पर डॉ. एडवोकेट आमिर आसिफ़ कुरैशी, डीडवाना को नियुक्त किया गया है, जबकि सह-कोषाध्यक्ष के रूप में शबनम खत्री कुरैशी, रतनगढ़ चूरू को ज़िम्मेदारी दी गई है। सचिव पद पर एडवोकेट नदीम कुरैशी, लक्ष्मणगढ़ सीकर को मनोनीत किया गया है। सह-सचिव के रूप में एडवोकेट अब्दुल कलाम, जैतारण ब्यावर, एडवोकेट साजिद कुरैशी, कोटा तथा एडवोकेट आबिद कुरैशी, चूरू को नियुक्त किया गया है। संयुक्त सचिव पद पर एडवोकेट रहीम कुरैशी, खेतड़ी झुंझुनूं, एडवोकेट सद्दाम कुरैशी, लूणकरणसर बीकानेर तथा एडवोकेट अनवर हुसैन, किशनगढ़ अजमेर को शामिल किया गया है। प्रवक्ता के रूप में एडवोकेट अब्दुल कलाम, जैतारण ब्यावर तथा प्रेस मीडिया प्रभारी के रूप में एडवोकेट आरिफ़ कुरैशी, किशनगढ़ अजमेर को ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।
समाज के वरिष्ठजनों और बुद्धिजीवियों का मानना है कि विधि विभाग की यह नवगठित कार्यकारिणी आने वाले समय में क़ानूनी सहायता शिविरों, परामर्श कार्यक्रमों और सामाजिक न्याय से जुड़े अभियानों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाएगी तथा युवाओं को क़ानून के प्रति जागरूक और ज़िम्मेदार बनाएगी।
अंत में कुरैशी महासभा संस्थान की ओर से कि अल्लाह तआला नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को अपने फ़र्ज़ की अदायगी में कामयाबी अता फरमाए और समाज की ख़िदमत का यह सिलसिला निरंतर जारी रखे।
मुबारक़बाद एवं नेक ख़्वाहिशात।