logo

नगर पालिका द्वारा चेतावनी के बाद 05 जनवरी से चल रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान।

नगर पालिका द्वारा चेतावनी के बाद 05 जनवरी से चल रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान।

सुल्तानपुर:-इस क्रम में आज लालचन्द्र सरोज अधिशासी अधिकारी, के नेतृत्व में पुलिस विभाग एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम द्वारा नगर क्षेत्र के मुख्य मार्गों व पटरियों को अतिक्रमण मुक्त विरूद्ध अभियान चलाया गया।

जिसमें मुख्य बाजार क्षेत्र अन्तर्गत कोतवाली नगर से जिला अस्पताल, केनरा बैंक से चौक घंटाघर होते हुए शाहगंज चौराहा होते हुए दरियापुर से डाकखाना चौराहा से आगरा मिष्ठान भण्डार चौराहा से चौक घंटाघर होते हुए पंचरास्ता,गभड़िया पुल से कोतवाली नगर तक मार्ग व सड़क की दोनों पटरियों पर अपनी दुकानें बढ़ाकर लगाने वाले दुकानदारों तथा पथ विक्रेताओं के अतिक्रमण से मार्गों व पटरियों को मुक्त कराया गया।

जिसके तहत 09 दुकानदारों व पथ विक्रेताओं पर कार्रवाई करते हुए 7500/- रूपये जुर्माना भी लगाते हुए चेतावनी भी दी गई।

भारी मात्रा में सामान जब्तीकरण के साथ ही सड़क पर किये गये अवैध अतिक्रमण को तुड़वाया गया ।

अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज ने बताया कि नगर पालिका व पुलिस विभाग द्वारा नगर क्षेत्र के मुख्य मार्गों व पटरियों को अतिक्रमण मुक्त कराने का यह अभियान अनवरत चलता रहेगा, यदि अतिक्रमण हटाने के साथ ही जुर्माना किये जाने के बाद भी लोग अतिक्रमण करना बन्द नहीं करते हैं,तो उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही भी की जायेगी, साथ ही अपील की कि सभी पथ विक्रेता वेन्डिंग जोन में ही अपनी दुकानें लगायें। इस अभियान में पालिका के सहायक अभियन्ता सन्तोष कुमार, अवर अभियन्ता नीलम कुमारी, सफाई व खाद्य निरीक्षक श्रीमती अधूलिका, राजस्व निरीक्षक अनूप कुमार भारती व पालिका के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

9
231 views