
श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में लगा रोजगार का मेला, 59 छात्रों को मिला चयन
श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर की इकाई श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में गुरुग्राम स्थित प्रतिष्ठित कंपनी के.पी. रिलायबल टेक्नीक इंडिया प्रा. लि. द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस प्लेसमेंट प्रक्रिया में बी.टेक, पॉलिटेक्निक एवं अन्य तकनीकी पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों में प्लेसमेंट को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला और बड़ी संख्या में छात्रों ने चयन प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। कंपनी की ओर से पंकज दुबे (एचआर हेड) एवं कैलाश जोशी (जनरल मैनेजर, एचआर) के नेतृत्व में आई चयन टीम ने पूरी प्लेसमेंट प्रक्रिया को सुनियोजित एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराया। कार्यक्रम के आरंभ में श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के निदेशक एस.एन. चौहान एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के चीफ कोऑर्डिनेटर आशीष चौहान ने कंपनी प्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और संस्थान की ओर से आभार व्यक्त किया। प्लेसमेंट प्रक्रिया को तीन चरणों में आयोजित किया गया। पहले चरण में विद्यार्थियों को कंपनी की कार्यप्रणाली, कंपनी प्रोफाइल, जॉब प्रोफाइल, कार्यक्षेत्र, सेवा शर्तें एवं वेतन संरचना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान पंकज दुबे द्वारा के.पी. रिलायबल कंपनी की कार्य संस्कृति, वैल्यू सिस्टम एवं अडॉप्टेशन स्कीम पर भी प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि कंपनी गुणवत्ता, ऑडिट एवं अनुपालन सेवाओं के क्षेत्र में कार्यरत एक प्रतिष्ठित भारतीय संस्था है, जो विभिन्न व्यवसायों को उनकी आपूर्ति श्रृंखला में गुणवत्ता मानकों को बनाए रखने में सहयोग प्रदान करती है। दूसरे चरण में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की लिखित परीक्षा आयोजित की गई, जिसके पश्चात तकनीकी साक्षात्कार लिया गया। इस चरण में विद्यार्थियों के तकनीकी ज्ञान, व्यवहारिक समझ और समस्या समाधान क्षमता का आकलन किया गया। तीसरे एवं अंतिम चरण में पहले दो चरणों में सफल रहे अभ्यर्थियों का व्यक्तिगत साक्षात्कार लिया गया, जिसके बाद बी.टेक एवं पॉलिटेक्निक के कुल 59 छात्र-छात्राओं का अंतिम रूप से चयन किया गया। अंतिम रूप से चयनित विद्यार्थियों में बी.टेक पाठ्यक्रम से सचिन कुमार, कृष खन्ना, मुकुल सैनी, अतुल सैनी, मयंक तथा पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रम से उम्मीद आलम, सावेज चौधरी, आकाश त्यागी, अक्षय कुमार सहित अन्य छात्र-छात्राएं शामिल रहे। चयनित विद्यार्थियों को कंपनी द्वारा 3.5 लाख रुपये वार्षिक तक के वेतन पैकेज का ऑफर लेटर प्रदान किया गया तथा उन्हें गुरुग्राम स्थित कंपनी प्लांट पर जॉइनिंग के लिए आमंत्रित किया गया। चयन प्रक्रिया के उपरांत कंपनी के प्रतिनिधियों ने श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं के ज्ञान स्तर, अनुशासन एवं कार्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण की सराहना की। उन्होंने कहा कि यहां के विद्यार्थी कंपनी की आवश्यकताओं के अनुरूप हैं और उन्हें प्रशिक्षण के पश्चात कार्यस्थल पर आसानी से समायोजित किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने प्लेसमेंट प्रक्रिया में सहयोग के लिए संस्थान की ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल की कार्यशैली की भी प्रशंसा की। इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन एस.सी. कुलश्रेष्ठ ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संस्थान का उद्देश्य विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है। सचिव संकल्प कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों को अनुशासन, समय प्रबंधन और निरंतर अभ्यास के साथ अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहने की प्रेरणा दी और कॉलेज द्वारा आयोजित प्रत्येक शैक्षणिक एवं प्लेसमेंट गतिविधि में सक्रिय सहभागिता करने का आह्वान किया। संस्थान के निदेशक एस.एन. चौहान एवं पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य आशीष कुमार ने कंपनी प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सहयोग को और सुदृढ़ बनाने की अपेक्षा जताई। चीफ प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर आशीष चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र में अब तक 7 ऑन-कैंपस एवं 13 ऑफ-कैंपस कंपनियों द्वारा विद्यार्थियों का चयन किया जा चुका है, जो संस्थान की प्लेसमेंट उपलब्धियों को दर्शाता है। कार्यक्रम के दौरान एकीकृत परिसर के विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों के विभागाध्यक्षों द्वारा कंपनी प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन नितिशा त्यागी द्वारा किया गया। आयोजन को सफल बनाने में प्लेसमेंट सेल, फैकल्टी सदस्यों एवं स्टाफ का विशेष योगदान रहा। अंत में यह स्पष्ट हुआ कि श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सशक्त पहचान को और मजबूत कर रहा है।