logo

क्षत्रपति शिवाजी स्मारक समिति ने मनाया मकर संक्रांति पर्व


मेरठ - छत्रपति शिवाजी स्मारक समिति के तत्वाधान बेगम पुल ज़ीरो माइल्स स्थित क्षत्रपति शिवाजी संस्थान में मकर संक्रांति का पावन पर्व बड़े उल्लास से मनाया गया इस अवसर पर गोपाल शास्त्री जी द्वारा वेद मंत्रों से यज्ञ करके ब्रह्मांडीय शक्तियों का आवाहन किया गया उनका पूजन अर्चन किया गया । यज्ञ के मुख्य यजमान श्रीमती दीपिका एवं अमित गर्ग मूर्ति वाले रहे जनप्रतिनिधियों में श्रीमान सत्यप्रकाश अग्रवाल श्री राजेंद्र अग्रवाल श्री अमित अग्रवाल एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री अशोक बेरी ने अपनी आहुति प्रदान की व सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह प्रकृति का परिवर्तन हमें नवजीवन
संचार करने का अवसर प्रदान करता है आने वाले समय में मनुष्य सर्दी और ठिठुरता की विभीषिका से मुक्ति प्रदान कर उष्णता की ओर अग्रसर करता है अब से जीवन में ऊर्जा का महत्व स्पष्ट दिखाई देगा समा ज में नई चेतना का संचार होना शुरू होगा व्यक्ति अपने जीवन को सरल और उन्नतशील बनाएगा । कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉक्टर सतीश शर्मा महामंत्री करुणेश नंदन गर्ग कोषाध्यक्ष सतीश गर्ग, हिमांशु गोयल, विजेन्दर कुमार, अजय गुप्ता , विशाल कनौजिया , अखिल सिद्धू ,संगीता पंडित एवं अन्य अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम उपरांत प्रसाद वितरण किया गया ।

19
567 views