logo

मेरठ की शिक्षिका उषा रानी को रुड़की में मिला आइडियल टीचर सम्मान


मेरठ - उत्तराखंड के रुड़की स्थित शैफील्ड स्कूल में आयोजित उद्घघोष शिक्षा का नया सवेरा, डॉक्टर यादवेंद्र नाथ मेमोरियल ट्रस्ट रूडकी उत्तराखंड द्वारा आयोजित.पंचम अखिल भारतीय शैक्षिक विमर्श एवं शिक्षक सम्मान समारोह 2026 में मेरठ जनपद की शिक्षिका उषा रानी, सहायक अध्यापिका,कम्पोजिट विद्यालय खाता को राष्ट्रीय स्तर पर आईडियल टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्य से समाज निरंतर लाभान्वित हो रहा है. अपनी सच्चचरित्रता एवं दृढ -संकल्पशीलता से शिक्षा जगत को गौरवान्वित किया है. शैक्षिक क्षेत्र में नवाचार, सृजनात्मक कार्यों के आधार पर सम्मानित किया गया है.
कार्यक्रम का मुख्य विषय कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI)के युग में मूल्य आधारित शिक्षा की बदलती तकनीक की भूमिका तथा शिक्षक के दायित्व पर गहन विमर्श किया. राष्ट्रीय मंच पर मिले इस सम्मान से न केवल शिक्षक समाज बल्कि पूरा जनपद ही गौरवान्वित हुआ है. सभी शिक्षकों ने बधाई दी.

102
11068 views