logo

युवा राजनीति नेतृत्व से बदलेगा देश का भविष्य : नलिन सिंह

शिवपुरी। मकर संक्रांति के अवसर पर क्षत्रिय कुल भूषण राजा केहरी सिंह की जन्मभूमि शिवपुरी में आयोजित हलवा-प्रसाद कार्यक्रम में युवाओं की सक्रिय भूमिका पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे आचार्य श्री राम निवास जी महाराज, पीठाधीश्वर जोधपुर (राजस्थान) ने उपस्थित जनसमूह को आशीर्वाद रूपी अमृत वचन प्रदान किए।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे युवा सत्ता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नलिन सिंह ने कहा कि देश आज भ्रष्टाचार, अपराध और बेरोजगारी जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि अब देश के हालात बदलने का समय आ गया है और यह बदलाव युवा राजनीति नेतृत्व से ही संभव है।
प्रदेश अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने कहा कि युवाओं को केवल मतदाता नहीं, बल्कि नीति निर्धारक बनना होगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझते हुए लोकतांत्रिक व्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभाएं।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता क्रांति शेखर सारंग, तरुण चहल, समाज सेवी आरटीआई एक्टिविस्ट अंकित चौहान जिला पंचायत प्रत्याशी वार्ड 38 , मीरा चौधरी जितेन्द्र मिश्रा महेश पाल सागर सोनू ठाकुर, भीमसेन लोधी, रोहिताश कुमार, मोर सिंह सागर, प्रेमपाल सागर, सुरजीत चौहान, पुष्पेंद्र सिंह, शिव शंकर शर्मा, चौधरी धर्मवीर सिंह, सचिन यादव, अनुपम भारद्वाज, वीर सिंह सागर आदि उपस्थित रहे।

0
0 views