logo

ग्रेटर नोएडा में जीटा 1 सेक्टर में बने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के जनता फ्लेटस सोसायटी की समस्याओं के संबंध मे।

ग्रेटर नोएडा में जीटा 1 सेक्टर में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने कमजोर वर्ग के लिए जनता फ्लैट बनाए है। बर्ष 2016 में उनको एलोट कर दिया। सोसायटी में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है।
सोसायटी में बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं।
सोसायटी की वाउडी्वाल अधुरा छोड़ दिया है।
सोसायटी में कम्यूनिटी हॉल नहीं है।
सोसायटी में गार्डन नहीं है।
प्राधिकरण के अधिकारीयों को काफी मांग पत्र दिए गए हैं लेकिन समस्याओं का कोई निराकरण नहीं हुआ है। हम उम्मीद करते हैं कि आपके माध्यम से समस्याओं का निराकरण होगा।

0
122 views