logo

दोहरी राजनीति कांग्रेस की पुरानी परंपरा

प्रेस विज्ञप्ति
गुड़ामालानी, 14 जनवरी
भाजपा प्रवक्ता शर्मा

भाजपा मंडल के प्रवक्ता और जिला संघर्ष समिति गुड़ामालानी के संयोजक एडवोकेट चंद्र प्रकाश शर्मा ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजस्थान कांग्रेस के धोरीमना में धरने पर बैठने और प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के धोरीमना जन आक्रोश रैली के नाम पर में पहुंचने के कार्यक्रम को कांग्रेस की दोहरी राजनीति बताया है।

शर्मा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र गुड़ामालानी की जनता सब समझ चुकी है, कि कांग्रेस पार्टी की यह दोहरी राजनीति पुरानी परंपरा है।
शर्मा ने कहा कि यदि प्रदेश कांग्रेस नेताओं को धरना स्थल पर जाना ही था, तो सांचौर में कांग्रेस नेता का लंबे समय से धरना चल रहा है, वहां जाना चाहिए था। वहीं दूसरी ओर
शर्मा ने कहा कि गुड़ामालानी धोरीमना के बालोतरा में शामिल करने की स्थिति की जिम्मेदार भी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ही है, जिसके शीर्ष नेतृत्व में अंतर्कलह के कारण ही प्रस्तावित जिला गुड़ामालानी जिला बनते बनते रह गया था।
प्रदेश में 17 जिले नये बने थे, उनके साथ प्रस्तावित गुड़ामालानी को भी जिला बना देते तो आज वर्तमान सरकार को यह निर्णय लेने की आवश्यकता ही नहीं पड़ती।
शर्मा ने कहा कि पिछले दिनों धरना स्थल से एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में पूर्व नेता प्रतिपक्ष के दिए सुझाव का हम स्वागत करते हैं , जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि धोरीमना और गुड़ामालानी को वापस बाड़मेर में शामिल नहीं किया जाता है, तो गुड़ामालानी धोरीमना चितलवाना बागोड़ा सिंधरी इत्यादि को मिलते हुए गुड़ामालानी को नया जिला प्रस्तावित किया जाए।
शर्मा ने कहा कि यही सुझाव क्षेत्र की जनता ने पूर्व में कांग्रेस सरकार में गुड़ामालानी के विधायक और कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे पूर्व नेता प्रतिपक्ष के संज्ञान में लाया था, लेकिन तब उन्होंने मजाक के रूप में लिया था, जो अपने आप में दोहरा चरित्र साबित करता है
वहीं दूसरी ओर जब पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा बालोतरा और सांचौर जिला प्रस्तावित किया गया था, तब भी पूर्व नेता प्रतिपक्ष का एक विरोधाभासी बयान आया था कि विधानसभा क्षेत्र का एक भी गांव अन्य जिले में नहीं जाने दिया जाएगा, लेकिन फिर सरकार को पत्र लिखकर विधानसभा क्षेत्र गुड़ामालानी की पूरी पंचायत समिति पायला को बालोतरा जिले में शामिल कर दिया गया, जो कांग्रेस पार्टी की दोहरी राजनीति को दर्शाता है।

शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार एक मजबूत सरकार है जो राष्ट्रवाद के प्रति समर्पित है, जिनका नेतृत्व राज्य में भजनलाल शर्मा और केंद्र में नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की दोहरी राजनीति को क्षेत्र की जनता समझ चुकी है और आने वाले चुनावों में क्षेत्र की जनता इसका जवाब देगी

32
5400 views