logo

विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय युवा दिवस को काफी धूमधाम से मनाते हुए वर्तमान युवा पीढ़ी के अंदर राष्ट्र प्रेम की भावना को जगाने का कार्य कर रही है:

विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय युवा दिवस को काफी धूमधाम से मनाते हुए वर्तमान युवा पीढ़ी के अंदर राष्ट्र प्रेम की भावना को जगाने का कार्य कर रही है: छात्र नेता कन्हैया कुमार

मंझौल, बेगूसराय।

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंझौल नगर इकाई के द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर साप्ताहिक कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न महाविद्यालय, कोचिंग संस्थान, प्लस टू स्कूलों में रचनात्मक कार्यक्रम करके शिवानी कुमारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रिचा रानी एवं अंजलि कुमारी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी अवसर पर छात्र नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि आज राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य सामाहित, राष्ट्रहित एवं वर्तमान शैक्षणिक कैंपस में अनुशासन के रास्ते महत्वपूर्ण रचनात्मक कार्य को इस युवा साप्ताहिक सम्मेलन के माध्यम से युवाओं के अंदर देशप्रेम की भावना को जगाने का कार्य कर रही है। आज विद्यार्थी परिषद दुनिया की सबसे शक्तिशाली छात्र संगठन होते हुए अपने हर गतिविधियों में स्वामी विवेकानंद के जीवनी को हमेशा याद करती है एवं वर्तमान युवा पीढ़ी के अंदर उनकी धारणाओं को समावेश करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से हमेशा से प्रयास कर रही है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह गप्पू, जिला प्रमुख रविराज सिंह, नगर अध्यक्ष अविनाश कुमार, जिला सहसंयोजक रवि कुमार, नगर उपाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि आज जयमंगला प्लस टू हाईस्कूल के अंदर स्वामी विवेकानंद के विचारों की विशेष रूप से सैकड़ों छात्र-छात्राओं के बीच संदेशरूपी अलख जगाने का प्रयास किया गया एवं साइंस रिसर्च कोचिंग के सभी छात्राओं के बीच पुष्पांजलि कार्यक्रम को करके स्वामी विवेकानंद के जीवनी के बारे में सभी छात्र-छात्राओं के बीच चर्चा किया गया। इस अवसर पर उत्तर बिहार विशेष आमंत्रित सदस्य श्वेतनिशा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रिचा रानी, राष्ट्रीय कलामंच प्रांत सहसंयोजक संध्या कुमारी ने कहा कि आज दीनानाथ परमेश्वरी बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में हम सभी छात्राओं के द्वारा युवा दिवस के मौके पर स्वामी विवेकानंद के जयंती के शुभ अवसर पर रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों छात्राएँ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर सफल कार्यक्रम को संपन्न कराने में सभी प्रमुख विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी का सहभागिता हुआ। जिसे वर्तमान युवा पीढ़ी को कुछ सीखने का अवसर प्राप्त हुआ। मौके पर रवि कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह गप्पू, प्रियांशु कुमार, सुमन कुमार, आदित्य कुमार, लक्ष्मण कुमार, धीरज कुमार, सत्यम कुमार, अविनाश कुमार, शैलेश कुमार, गौरव कुमार, आदर्श भारती, अमृतांशु कुमार, शिवम कुमार, डेजी कुमारी, जिला छात्रा प्रमुख आँचल कुमारी, शिवानी कुमारी, सोनम कुमारी, पूजा कुमारी, रिचा रानी, रितिका रानी, सपना कुमारी, सीमा कुमारी, सुहानी कुमारी, सुगंधा कुमारी, नेहा कुमारी, चाँदनी कुमारी, सोनी कुमारी, रिशु कुमारी, शगुन भारती, अंजली भारती, शालिनी राज, प्रिया कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, काजल कुमारी, करीना कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, रक्षा कुमारी, प्रियदर्शनी कुमारी आदि कार्यकर्ता इस राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में उपस्थित थे।

4
88 views