
"प्रिंट मीडिया एवं शिकायतकर्ताओं द्वारा मेरे ऊपर लगाए गए आरोप गलत हैं, क्योंकि जिस समय यह पोस्ट की गई थी,उस दौरान मोबाइल मेरे पास नहीं था"
प्रिंट मीडिया एवं शिकायतकर्ताओं द्वारा लगाए गए मेरे ऊपर आरोप गलत हैं, क्योंकि जिस समय यह पोस्ट की गई थी,उस दौरान मोबाइल मेरे पास नहीं था,अब मैं अपना मोबाइल खराब होने पर किसी दुकान में भी नहीं दे सकता, क्योंकि यह मोबाइल उमरियापान में लगभग 15-20 दिन पूर्व एक दुकान में पड़ा था बनने के लिए, उसके बाद मुझे इस न्यूज की पता चली तो मैंने तत्काल इसको डिलीट किया था,यह मेरी पोस्ट नहीं है और न ही मैंने पोस्ट की है, क्योंकि मोबाइल उस दौरान मेरे पास नहीं था, इसलिए मेरे ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं,वे गलत हैं। मैंने इस संदर्भ में विभाग,थाना ढीमरखेड़ा, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान कलेक्टर महोदय जी को पूर्व में ही सूचना दे दी थी के मेरे साथ कोई भी घटना घट सकती है और आज जब मुझे पता चला तो यही हो रहा है मेरे साथ, क्योंकि कटनी जिले में खासतौर पर ढीमरखेड़ा के जातिवादी लोग, न्यूज एजेंसियां एवं पत्रकार मुझे किसी न किसी बहाने से बदनाम करने में लगे हैं, जिसके कारण मैं इसी डर के कारण अच्छे से ड्यूटी भी नहीं कर पा रहा हूं।
बृजलाल अहिरवार