
सिरसागंज: धातरी से प्रधान प्रत्याशी अमृतलाल राजपूत मैदान में, बोले—बिना भेदभाव होगा गांव का विकास
सिरसागंज। आगामी 2026 पंचायत चुनाव को लेकर ग्राम पंचायत धातरी से प्रधान पद के प्रत्याशी अमृतलाल राजपूत ने चुनावी मैदान में उतरते हुए गांव के सर्वांगीण विकास का भरोसा दिलाया है।
दैनिक भास्कर के संवाददाता से बातचीत में अमृतलाल राजपूत ने कहा कि यदि गांव की जनता उन्हें प्रधान चुनती है, तो वे बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराएंगे। उनकी प्राथमिकताओं में नाली, खड़ंजा और सड़कों का निर्माण शामिल है। इसके साथ ही पात्र गरीबों को पेंशन और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाना भी उनकी प्रमुख योजनाओं में है।
उन्होंने बताया कि युवाओं के लिए खेल मैदान सहित अन्य आवश्यक विकास कार्य भी कराए जाएंगे। अमृतलाल राजपूत ने कहा कि वे पहले भी कई बार चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन बहुत कम अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
उन्होंने वर्तमान प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में गांव में कोई ठोस विकास कार्य नहीं हुआ। पात्र गरीबों को न तो पेंशन मिली और न ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ।
अमृतलाल राजपूत ने विश्वास जताया कि इस बार गांव की जनता उनके साथ है और उन्हें प्रधान बनाएगी। उन्होंने कहा कि वे हर समय गांव की जनता के सुख-दुख में खड़े रहेंगे और ईमानदारी से गांव के विकास के लिए काम करेंगे।
रिपोर्टर: लवकुश कुमार
जनपद: फिरोजाबाद
मोबाइल: 6399160275