logo

गोरखपुर महोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सहभागिता, विभूतियों को मिला ‘गोरखपुर गौरव सम्मान

गोरखपुर।
महायोगी गुरु गोरक्षनाथ की पावन नगरी गोरखपुर में आयोजित भव्य गोरखपुर महोत्सव में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहभागिता की। यह महोत्सव धरोहर, कला और संस्कृति को समर्पित एक भव्य आयोजन के रूप में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली विशिष्ट विभूतियों को “गोरखपुर गौरव सम्मान” से सम्मानित किया तथा महोत्सव में लगी विभिन्न प्रदर्शनियों का अवलोकन किया।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गोरखपुर महोत्सव अब केवल मनोरंजन का मंच नहीं रह गया है, बल्कि यह लोक संस्कृति, युवा प्रतिभा, विज्ञान, साहित्य एवं प्रदेश की विकास योजनाओं को एक सूत्र में पिरोने वाला सशक्त आयोजन बन चुका है।
उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से स्थानीय कलाकारों, शिल्पकारों और युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का सशक्त अवसर मिलता है तथा प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को नई पहचान मिलती है।
मुख्यमंत्री ने महोत्सव के सफल आयोजन हेतु आयोजकों एवं प्रशासन की सराहना करते हुए इसे जन-संस्कृति और विकास का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।

1
132 views