
एक सही फैसला, 50 जिंदगियाँ सुरक्षित
सतर्क ट्रक ड्राइवर ने चलती बस रुकवाकर टाली भीषण त्रासदी
✍️ डॉ. महेश प्रसाद मिश्रा / भोपाल
रायसेन | 13 जनवरी 2026 | विशेष रिपोर्ट
रायसेन जिले में मंगलवार देर रात मानवता और सतर्कता की एक मिसाल सामने आई, जब इंदौर से रीवा जा रही जय भवानी यात्री बस में अचानक आग लग गई। इस हादसे में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई, लेकिन समय रहते लिए गए एक सही फैसले से लगभग 50 यात्रियों की जान बचा ली गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस के पीछे चल रहे एक ट्रक ड्राइवर ने बस के पिछले टायर से आग की लपटें उठती देखीं। उसने तुरंत हॉर्न और इशारों के ज़रिये बस चालक को आगाह करने की कोशिश की, लेकिन बस नहीं रुकी। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए ट्रक चालक ने साहस दिखाते हुए अपना ट्रक आगे लगाकर बस को जबरन रुकवाया।
बस रुकते ही ट्रक चालक, पास स्थित ढाबे के कर्मचारियों और बस स्टाफ की मदद से यात्रियों को तेजी से बाहर निकाला गया। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी बस धू-धू कर जलने लगी, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल चुके थे। इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
सतर्कता बनी जीवनरक्षक
यह घटना साबित करती है कि सड़क पर चलते समय थोड़ी-सी जागरूकता और समय पर लिया गया निर्णय कितनी बड़ी अनहोनी को टाल सकता है। यदि कुछ मिनटों की भी देरी होती, तो यह हादसा दर्जनों परिवारों के लिए अपूरणीय क्षति बन सकता था।
स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्राइवर के साहस और मानवीय संवेदना की सराहना करते हुए उसे ‘मौन नायक’ बताया, जिसकी सूझबूझ से 50 परिवारों की खुशियाँ सुरक्षित रह सकीं।
जनहित संदेश
सड़क पर किसी भी असामान्य स्थिति को नज़रअंदाज़ न करें।
एक सही समय पर लिया गया फैसला, कई ज़िंदगियाँ बचा सकता है।