logo

12 दिनों से लापता अंश–अंशिका बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार रामगढ़ के चितरपुर से मिली बड़ी सफलता

रांची/रामगढ़। बीते 12 दिनों से लापता धुर्वा निवासी मासूम भाई-बहन अंश और अंशिका को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। दोनों बच्चों को रामगढ़ जिले के चितरपुर थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है, वहीं इस मामले में बच्चों को ले जाने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

बच्चों के मिलने के बाद परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। एक्सक्लूसिव तस्वीरों में अंश और अंशिका अपने परिजनों की गोद में नजर आए, जिन्हें देखकर हर किसी की आंखें भर आईं। 13 दिनों बाद बच्चों को सुरक्षित पाकर परिवार ने राहत की सांस ली है।

गौरतलब है कि दोनों मासूम धुर्वा इलाके से लापता हो गए थे, जिसके बाद पुलिस ने व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चलाया था। लगातार प्रयास और सतर्कता के चलते आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और बच्चों को सुरक्षित वापस लाया जा सका।

पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। इस सफल कार्रवाई से एक बार फिर पुलिस की सक्रियता और तत्परता सामने आई है।

27
1608 views