आधुनिक समाचार कैलेंडर का विमोचन विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी के कर-कमलों से....
प्रयागराज। आधुनिक समाचार कैलेंडर का भव्य विमोचन क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी के कर-कमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी ने सभी को कैलेंडर अपने हाथों से वितरित किया। उनके सरल, मिलनसार एवं जनप्रिय व्यक्तित्व के कारण उपस्थित जनसमूह ने उन्हें “सबसे लोकप्रिय विधायक” बताया।
विमोचन समारोह में बड़ी संख्या में पत्रकारगण एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए आधुनिक समाचार की सामाजिक एवं जनहितकारी भूमिका की प्रशंसा की।