logo

CBSE नई दिल्ली में इकलौते पंजाबी ऑफिसर डॉ. मनजीत सिंह एडिशनल डायरेक्टर बने।

लेहरागागा, 10 जनवरी (सुरेश जवाहर वाला 90233-63132) सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) नई दिल्ली में सेवा दे रहे इकलौते पंजाबी ऑफिसर डॉ. मनजीत सिंह को हाल ही में एडिशनल डायरेक्टर के सम्मानजनक पद पर प्रमोट किया गया है, जो न सिर्फ उनके लिए बल्कि पूरे पंजाब के लिए गर्व की बात है।
डॉ. मनजीत सिंह ने इकोनॉमिक्स में PhD की है और कनाडा के एक जाने-माने कॉलेज में प्रोफेसर के तौर पर भी काम किया है। उनके 20 से ज़्यादा रिसर्च पेपर नेशनल और इंटरनेशनल जर्नल्स में पब्लिश हो चुके हैं।
डॉ. सिंह ने 2014 में CBSE नई दिल्ली में डिप्टी डायरेक्टर के तौर पर अपना एडमिनिस्ट्रेटिव सफर शुरू किया था। उनकी ईमानदार और समर्पित सेवा को देखते हुए, उन्हें 2019 में डिप्टी सेक्रेटरी (एकेडमिक्स और स्पोर्ट्स) के पद पर प्रमोट किया गया। इस दौरान उन्होंने CBSE स्पोर्ट्स को एक नई दिशा दी, जिसके चलते अब उन्हें एडिशनल डायरेक्टर बनाया गया है। डॉ. मनजीत सिंह की इस कामयाबी से पूरे पंजाब में शिक्षा प्रेमियों और अलग-अलग तबके के लोगों में खुशी की लहर है। CBSE नई दिल्ली के बड़े अधिकारियों के इस फैसले की पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत से जुड़े संगठनों ने बहुत तारीफ की है।

4
100 views