logo

17वां श्री मद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ 24 जनवरी से।

13 जनवरी: लहरागागा (सुरेश जवाहर वाला 90233-63132) श्री शिवपुरी स्वर्ग धाम सोसायटी लहरागागा हर साल की तरह इस साल भी श्री मद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ करवा रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए संस्था के जगन्नाथ जग्गा, जीवन कुमार गोरखा ने बताया कि यह 17वां श्री मद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ 24 जनवरी से श्री सनातन धर्म मंदिर लहरागागा (मंडी वाले मंदिर) में शुरू हो रहा है। इस दिन सुबह सुहागनों द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी। आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कथा हर दिन दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। इस कथा के कथावाचक पंडित पुरुषोत्तम लाल शास्त्री भूतल वाले होंगे जो अपने मुख्य बिंदु से कथा सुनाकर भक्तों को आनंदित करेंगे। इस कथा का भोग 30 जनवरी को लगेगा। इस दिन अटूट लंगर परोसा जाएगा। संस्था ने सभी धर्म प्रेमियों से इस धार्मिक आयोजन में शामिल होकर धार्मिक लाभ उठाने की अपील की है।

0
187 views