logo

शाहपुर पटोरी यूथ प्रीमियर फ़ुटबॉल लीग: तीसरे मुकाबले में पटोरी स्ट्राईकर की

शाहपुर पटोरी यूथ प्रीमियर फ़ुटबॉल लीग:

तीसरे मुकाबले में पटोरी स्ट्राईकर की शानदार जीत

शाहपुर पटोरी।
जननायक कर्पूरी स्टेडियम में आयोजित शाहपुर पटोरी यूथ प्रीमियर फ़ुटबॉल लीग के तीसरे मुकाबले में मंगलवार को पटोरी स्ट्राईकर ने दमदार प्रदर्शन करते हुए निकाशपुर चंदौली 11 को एकतरफा मुकाबले में 3–0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

मैच के मुख्य अतिथि संतोष कुमार चौधरी चंदन शांडिल्य, अरिमर्दन राय, नूर आलम, मोहन ठाकुर, राकेश शर्मा, उज्ज्वल तिवारी एवं सोनू आर्यन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का विधिवत शुभारंभ किया।

मैच बेहद रोमांचक रहा। मध्यांतर से पूर्व पटोरी स्ट्राईकर के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए तीन गोल दागकर टीम को मजबूत बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ में भी टीम का दबदबा बना रहा और अंतिम क्षणों तक आक्रामक खेल के दम पर जीत पूरी तरह सुनिश्चित कर ली।

बेहतरीन खेल प्रदर्शन के लिए कन्हैया को बेस्ट-22 पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

मैच के सफल आयोजन में संयोजक धीरज कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
वहीं निर्णायक की भूमिका में रविन्द्र कुमार, आदित्य कुमार लाला, राकेश साह और राहुल गुप्ता ने सराहनीय योगदान दिया।

इस अवसर पर अशोक राय ,राकेश शर्मा, अनिल कुमार मीतलाल, कपल राय, रविन्द्र प्रसाद सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे ।

0
112 views