logo

​रायपुर में फिर लौटेगा IPL का रोमांच: शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेले जाएंगे 2 बड़े मुकाबले!

​रायपुर, छत्तीसगढ़:
छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों का लंबा इंतज़ार अब खत्म होने वाला है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को घोषणा की कि आगामी IPL 2026 सीजन के दो मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे।
​RCB बनेगा मेजबान:
डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) इस बार अपने कुछ घरेलू मैच बेंगलुरु के बाहर खेलने जा रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि RCB के शीर्ष अधिकारियों और BCCI के संयुक्त सचिव ने उनसे मुलाकात कर रायपुर में मैच कराने की योजना को अंतिम रूप दिया है। तय कार्यक्रम के अनुसार, RCB अपने 7 होम मैचों में से 2 मैच रायपुर में और 5 मैच नवी मुंबई में खेलेगी।
​क्यों बदला गया वेन्यू?
रिपोर्ट्स के अनुसार, सुरक्षा कारणों और पिछले साल बेंगलुरु में हुई कुछ घटनाओं के मद्देनजर RCB ने अपने होम ग्राउंड में बदलाव किया है। रायपुर के शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर और दर्शकों के उत्साह को देखते हुए इसे चुना गया है।
​फैंस में भारी उत्साह:
रायपुर में आखिरी बार IPL के मैच 2013 और 2016 के दौरान हुए थे। लगभग एक दशक बाद IPL की वापसी से स्थानीय फैंस बेहद उत्साहित हैं, खासकर विराट कोहली और आरसीबी की टीम को अपने शहर में लाइव खेलते देखने के लिए।

5
120 views