logo

पुलिस के भेस में आए व्यापारी का अपहरण करने

धौलपुर शहर के निहालगंज थाना क्षेत्र के हलवाई खाने में उस समय हड़कंप मच गया जब चीनी व्यापारी वीरेंद्र जैन को एमपी 07 जेड एन 3917 नंबर की गाड़ी में सवार 5-6 वर्दीधारी लोग जबरन ले जाने लगे। जैसे ही व्यापारी को गाड़ी में जबरन घुसाने का प्रयास किया तो व्यापारी के चिल्लाने पर आसपास के व्यापारी भी मौके पर एकत्रित हो गए और उन्होंने गाड़ी को घेर कर गाड़ी में सवार लोगों से मामले की जानकारी चाही। जिस पर उनमें से कुछ लोगों ने बताया कि वह मध्यप्रदेश पुलिस के जवान हैं और व्यापारी के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज है। जब स्थानीय लोगों ने एफआईआर की कॉपी मांगी तो एक-एक कर के सभी गाड़ी सवार इधर-उधर होकर गायब हो गए। मामले की जानकारी के बाद व्यापारी के परिजन भी मौके पर पहुंचे। व्यापारी जब निहालगंज थाने पहुंचे तो थाने पर बताया कि उनके पास इस प्रकार की कोई भी जानकारी नहीं है।

0
77 views