
भारत-जर्मनी ने सहयोग बढाने के लिए छह क्षेत्रों में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर और अनेक क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की..
भारत-जर्मनी ने सहयोग बढाने के लिए छह क्षेत्रों में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर और अनेक क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की..
भारत और जर्मनी ने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढाने के लिए सोमवार को यहां प्रौद्योगिकी, पारंपरिक चिकित्सा और नवीकरणीय ऊर्जा सहित छह समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये और करीब 20 क्षेत्रों में मिलकर काम करने के लिए घोषणाएं की। भारत यात्रा पर आये जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच यहां वार्ता के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर के साथ ये घोषणाएं की गयी।
दोनों देशों ने महत्वपूर्ण एवं उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। यह समझौता राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान और इन्फिनियॉन टेक्नोलॉजीज एजी के बीच हुआ है। पारंपरिक चिकित्सा के क्षेत्र में भारत के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान और शारिटे विश्वविद्यालय, जर्मनी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये।
नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में भारत पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड के लिए जर्मन तकनीकी एवं वैज्ञानिक संघ के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये। साथ ही हरित हाइड्रोजन के क्षेत्र में ग्रीन अमोनिया के लिए भारतीय कंपनी एएम ग्रीन और जर्मन कंपनी यूनिपर ग्लोबल कमोडिटीज के बीच ऑफटेक समझौता किया गया।
सांस्कृतिक और लोगों के बीच संपर्क के क्षेत्र में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर, लोथल तथा जर्मन समुद्री संग्रहालय-लाइबनिज समुद्री इतिहास संस्थान, ब्रेमरहैवन के बीच गुजरात के लोथल में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर के विकास के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये।
#badaunharpalnews #budaunharpal #badaunharpal #budaun #BudaunNews #budauncity #बदायूँ #ujhani #उत्तराखंड #UttarPradeshNews #badaun #germany @badaunharpalnews