
हिंदू सम्मेलन के लिए टोलियों का किया गठन
Aima media l jhalawar
आगामी हिन्दू सम्मेलन के आयोजन को लेकर तिलक नगर, मास्टर कॉलोनी, खंडिया कॉलोनी एवं अंबेडकर कॉलोनी की सामूहिक तैयारी बैठक मास्टर कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित की गई। बैठक बस्ती पालक सीताराम गौड़ की उपस्थिति में तथा कार्यक्रम अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता की सहमति से संपन्न हुई।
बैठक में सम्मेलन की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विभिन्न जिम्मेदारियों को लेकर टोलियों का गठन किया गया। मंच व्यवस्था की जिम्मेदारी महेश कुमार सेन एवं ललित शर्मा को सौंपी गई, जबकि कोष प्रमुख के रूप में कमलेश गुप्ता को नियुक्त किया गया। मंदिर प्रांगण की साज-सज्जा की जिम्मेदारी तेज बहादुरसिंह हाड़ा, मनोहरलाल रेगर एवं कृष्ण गोपाल को दी गई। जलपान व्यवस्था के लिए सोहनसिंह हाड़ा, पार्किंग एवं मंदिर सज्जा के लिए अतुल शर्मा एवं चेतन शर्मा, महिला मंडल प्रमुख के रूप में गायत्री शर्मा, सुरक्षा प्रमुख विनित पोरवाल तथा मंच संचालन की जिम्मेदारी ब्रजमोहन मथुरिया को सौंपी गई। बैठक में भूरालाल, राधेश्याम, मोहनलाल भील, पप्पूलाल गुर्जर, संरक्षक देवीलाल शर्मा, बाबूलाल भील, रमेशचंद कुमावत, रामचंद्र प्रजापत ने भी विचार व्यक्त किए।
सर्वसम्मति से हिन्दू सम्मेलन के दौरान शोभायात्रा एवं कलश यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। साथ ही झांकियों की व्यवस्था, मार्ग में स्वागत द्वार, केसरिया पताकाओं से सज्जा, यातायात, सुरक्षा एवं रेखांकन जैसे कार्यों की जिम्मेदारियां भी संबंधित टोलियों को सौंपी गईं।
Aima media jhalawar