मनकामेश्वर मंदिर में हुई महाआरती
झालावाड़| सोमनाथ स्वाभिमान पर्व 1000 वर्ष का इतिहास” के अंतर्गत मनकामेश्वर महादेव मंदिर समिति की ओर से विशेष श्रृंगार एवं महाआरती का आयोजन किया गया। समिति के अनुसार 12 ज्योतिर्लिंगों में प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव हैं। मंदिर पर लगभग 16 बार विदेशी आक्रांताओं द्वारा आक्रमण के बावजूद प्रत्येक बार बाबा सोमनाथ ने और अधिक भव्य स्वरूप में पुनः प्रतिष्ठा प्राप्त की। इसी गौरवशाली गाथा को जन-जन तक पहुँचाने तथा शिवभक्ति की चेतना को जागृत करने के उद्देश्य से सोमनाथ स्वाभिमान पर्व का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष भाजपा एवं नगर परिषद सभापति प्रदीप सिंह राजावत उपस्थित रहे।
Aima media jhalawar