logo

बांका जिला के धोरैया प्रखंड में महापर्व मकर संक्रांति को लेकर जबरदस्त उत्साह।

बांका जिला के धोरैया प्रखंड में आज धूप खिलते ही लोगों के चेहरे पर एक अलग ही ताजगी देखने को मिली। महापर्व मकर संक्रांति को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है। खासकर धोरैया बाजार में तिलकुट और गुड़ की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
धोरैया प्रखंड में तिलकुट की दुकानें आकर्षक ढंग से सजी-धजी नजर आ रही हैं। पारंपरिक तरीके से तिलकुट बनाने वाले कारीगर पूरे मनोयोग से तिलकुट तैयार करने में जुटे हुए हैं। कहीं तवे पर तिल भूनते हुए कारीगर दिख रहे हैं, तो कहीं गुड़ और तिल को मिलाकर स्वादिष्ट तिलकुट को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
पूरे धोरैया प्रखंड में गुड़ और तिलकुट की खुशबू वातावरण को महकाए हुए है। इस महक ने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित किया है। मकर संक्रांति को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, और खरीदारी भी जोरों पर है।
ग्राहकों का कहना है कि मकर संक्रांति में तिलकुट का विशेष महत्व है और हर साल की तरह इस बार भी लोग शुद्ध देसी तिलकुट खरीदने धोरैया बाजार पहुंच रहे हैं। दुकानदारों के चेहरे पर भी खुशी साफ झलक रही है।
कुल मिलाकर, महापर्व मकर संक्रांति को लेकर धोरैया प्रखंड पूरी तरह से उत्सव के रंग में रंगा नजर आ रहा है।
रिपोर्ट – संजीत गोस्वामी
जय हिंद, जय भारत 🇮🇳

6
25 views