logo

*दरभा ब्लॉक में सरस्वती सायकल योजना के तहत 132 विद्यार्थियों को मिला सशक्तिकरण का साधन*



*//जगदलपुर//*
दरभा ब्लाक में शिक्षा को प्रोत्साहित करने एवं ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों को सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल देखने को मिली। चित्रकोट विधायक श्री विनायक गोयल के मुख्य आतिथ्य में सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के कुल 132 विद्यार्थियों को सायकल का वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर उत्साह, उमंग और बच्चों की मुस्कान से सराबोर नजर आया।

कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री विनायक गोयल ने कहा कि सरस्वती सायकल योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों, विशेषकर बालिकाओं और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को शिक्षा से जोड़ना है। सायकल मिलने से बच्चों को स्कूल आने-जाने में सुविधा होगी, समय की बचत होगी और वे नियमित रूप से विद्यालय आ सकेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज और देश के विकास की नींव है तथा सरकार हर बच्चे तक शिक्षा की रोशनी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

दरभा ब्लाक में सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छिंदावाड़ा में 36 विद्यार्थियों को, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चन्द्रगीरी में 13 विद्यार्थियों को, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पखनार में 03 विद्यार्थियों को, हाई स्कूल कटेनार में 07 विद्यार्थियों को, डी. ए. वी. स्कूल में 02 विद्यार्थियों को, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढोढरेपाल में 28 विद्यार्थियों को, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चितापुर में 25 विद्यार्थियों को तथा शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छोटे कड़मा में 18 विद्यार्थियों को सायकल वितरित की गई। इस प्रकार कुल 132 विद्यार्थियों को सायकल प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

विधायक श्री गोयल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सायकल केवल एक साधन नहीं है, बल्कि यह आपके सपनों की सवारी है। इसका सही उपयोग कर आप नियमित रूप से विद्यालय पहुंचें, मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने माता-पिता, समाज एवं क्षेत्र का नाम रोशन करें। उन्होंने अभिभावकों से भी आग्रह किया कि वे बच्चों की शिक्षा में निरंतर सहयोग करें और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें।

कार्यक्रम के अंत में सायकल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। बच्चों ने जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए मेहनत से पढ़ाई करने और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का संकल्प लिया। सरस्वती सायकल योजना के माध्यम से दरभा ब्लाक में शिक्षा को नई गति मिली है और यह पहल निश्चित रूप से विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री बलदेव मण्डावी जी, जिला पंचायत सदस्य श्री महादेव सम्पत्ति नाग जी, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मानकदेई कश्यप जी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री हरिप्रसाद कश्यप जी, जिला मंत्री श्री फुल सिंह सेठिया जी, मण्डल अध्यक्ष श्री देवीप्रसाद वेंजाम जी सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्री महादेव नाग जी, श्री विष्णु प्रताप कश्यप जी, श्री गांगरा राम नाग जी, श्री कमलु कवासी जी, श्री कमल ठाकुर जी, श्री बाबुल नाग जी, श्री बलीराम बघेल जी, श्री सीताराम नाग जी, श्री अरुण नेताम जी, श्री दुर्जन सिंह कश्यप जी, श्री नारायण कुरानी जी, श्री नकुल ठाकुर जी, श्री लखीयादव जी, श्री धर्मेंद्र ठाकुर जी, श्री दिनेश पाण्डेय जी, श्री रमेश मण्डावी जी, श्री सुखराम कश्यप जी, श्रीमती उषा कश्यप जी, श्री सुरेश सिंह (मुन्नु) जी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षकगण, ग्रामीणजन, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।


_____________________

0
66 views