logo

सदर बाजार में सुंदर मुंदरिए गीत गाकर धूमधाम से मनाई लोहड़ी

देश और व्यापार व खुशियली के लिए अरदास की - पम्मा

नई दिल्ली 13 जनवरी (मनप्रीत सिंह खालसा):- सदर बाजार बारी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा की अध्यक्षता में कुतुब रोड चौक पर बड़ी धूमधाम से व्यापारियों ने लोहड़ी बनाई फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश यादव, कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल, बारी मार्केट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वरिंदर आर्य, शेखर कटारिया सहित अनेक व्यापारी ने लोहड़ी को जलाकर सुंदर मुंदरिए जैसे गीत गाकर एक दूसरे को बधाई दी इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने बताया देश व व्यापार की खुशियली के लिए अरदास भी की गई। उन्होंने कहा वर्ष का पहला त्यौहार होता है लोहड़ी जिससे लोग बड़ी खुशी से मनाते हैं। इस अवसर पर मूंगफली, रेवड़ी का प्रसाद भी वितरित किया गया।

0
742 views