logo

25000 का इनामी बदमाश अजीत_गुर्जर_गिरफ्तार


भरतपुर। जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद के निर्देशन में मथुरागेट थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने सारस चौराहा स्थित 'मामा फ्रैंकी' रेस्टोरेंट के मालिक और स्टाफ के साथ बेरहमी से मारपीट कर डकैती करने वाले 25,000 रुपये के इनामी बदमाश अजीत को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी देरावर भाटी ने बताया कि घटना 8 दिसंबर 2025 की है, जब आरोपी अजीत जाटौली ने अपने साथियों (सचिन और मोहित) के साथ रेस्टोरेंट में घुसकर शराब पीने की जिद की और रंगदारी मांगी। विरोध करने पर बदमाशों ने थार और ब्रीजा गाड़ी में आकर करीब 5-6 हथियारों से लैस साथियों के साथ हमला बोल दिया। आरोपियों ने रेस्टोरेंट मालिक शैलेश नारंग को घसीटकर बाहर निकाला और उन पर 50 से ज्यादा वार किए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। जाते समय बदमाश 8,000 रुपये लूट ले गए और जान से मारने की धमकी दी। ​उक्त मामले को लेकर थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। रविवार रात को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मुख्य आरोपी अजीत जाटौली घना मॉडर्न स्कूल के पास हाईवे पर कहीं भागने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर मथुरागेट पुलिस ने घेराबंदी की, तो आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पत्थरों से टकराकर गिर गया और पकड़ा गया। ​आरोपी अजीत ने दोनो पैरो मे टखने व घुटने के आस पास एवं पूरे शरीर मे पत्थरो पर गिरने के कारण दर्द होना जाहिर किया, जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिक उपचार के बाद उसको गिरफ्तार कर लिया। इस पूरी कार्रवाई में थानाधिकारी देरावर सिंह भाटी, एएसआई शिवलाल, हैड कांस्टेबल महेश, कांस्टेबल सुरेश और संतोष के साथ डीएसटी टीम के कांस्टेबल दशरथ सिंह और अभिमन्यु की भूमिका रही। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि अन्य फरार बदमाशों का सुराग लगाया जा सके। ज्ञात रहे कि पुलिस इस मामले में पूर्व में भी 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें से आरोपी सचिन उर्फ कुल्लड ने कोर्ट में सरेंडर किया था।

0
0 views