logo

थाने के भीतर पति ने पत्नी को मारी गोली, महिला की मौत सुरक्षा में चूक पर महिला सिपाही व विवेचक निलंबित

शाहजहांपुर/हरदोई
पाली थाना क्षेत्र में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब थाने के भीतर ही एक पति ने अपनी पत्नी को गोली मार दी। गोली लगने से महिला की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई, बाद में अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पाली क्षेत्र के रामापुर अटारिया निवासी अनूप की पत्नी सोनी (30) बीते सात जनवरी को कथित रूप से सुरजीत निवासी बख्तावरगंज, थाना मिर्जापुर, जनपद शाहजहांपुर के साथ घर से चली गई थी। पत्नी के घर से गायब होने पर अनूप ने पाली थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू की और करीब पांच दिन बाद उसे बरामद कर थाने लाई।

बताया जा रहा है कि थाने में पति-पत्नी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा रही थी। इसी दौरान अनूप किसी बहाने थाने के भीतर पहुंचा और अचानक तमंचा निकालकर पत्नी सोनी पर फायर कर दिया। गोली लगते ही सोनी लहूलुहान होकर गिर पड़ी। गोली चलने की आवाज से थाना परिसर में अफरातफरी मच गई।

पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पति को मौके से ही पकड़ लिया और घायल महिला को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं कि आखिर आरोपी हथियार लेकर थाने के भीतर कैसे दाखिल हो गया। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लापरवाही बरतने पर महिला सिपाही संजना राजपूत और मुकदमे के विवेचक विक्रांत चौधरी को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

1
4 views