logo

बोगस जीएसटी फर्म बनाकर 10.77 करोड़ की कर चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार

शाहजहाँपुर। बोगस जीएसटी फर्मों के जरिए करीब 10 करोड़ 77 लाख रुपये की कर चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। जनपदीय एसओजी, सर्विलांस सेल और थाना रोजा की संयुक्त टीम ने इस मामले में दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से फर्जी दस्तावेज, मोबाइल फोन और एक महंगी कार बरामद की गई है।

पुलिस के मुताबिक, यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश पर की गई। जांच में सामने आया कि गिरोह सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को लोन दिलाने का झांसा देता था। इसके बाद उनसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और बिजली बिल जैसे जरूरी दस्तावेज हासिल कर लिए जाते थे। इन्हीं दस्तावेजों का दुरुपयोग कर फर्जी हस्ताक्षर किए जाते और कूटरचित रेंट एग्रीमेंट के आधार पर बोगस जीएसटी फर्म पंजीकृत करा दी जाती थी।

इन फर्मों के नाम पर बैंक खाते खुलवाकर बड़े पैमाने पर फर्जी लेन-देन किया जाता था। साथ ही व्यापारियों को अवैध रूप से इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ दिलाकर सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान पहुंचाया जाता था।

मामले में 28 मई 2025 को राज्य कर विभाग की ओर से थाना रोजा में मुकदमा दर्ज कराया गया था। विवेचना के दौरान मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हथौड़ा क्षेत्र में हाईवे पर मेजवान पुल से पहले घेराबंदी कर काली महिंद्रा थार को रोका और उसमें सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संजीव गुप्ता निवासी मोदीनगर, गाजियाबाद और वरुण शर्मा उर्फ गोलू निवासी अमेठी के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी जीएसटी फर्म तैयार कर उन्हें ग्राहकों को बेचते थे और इसके बदले कमीशन लेते थे।

पुलिस का कहना है कि गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्रवाई की जा रही है।

4
111 views