logo

स्लॉट पंजीयन बंद होने पर विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने लिखा पत्र

धान विक्रय की अंतिम तिथि 13 जनवरी, लेकिन 9 जनवरी से बंद है स्लॉट पंजीयन, किसान परेशान

डिंडोरी जिले में धान खरीदी को लेकर किसानों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। पत्र के अनुसार धान विक्रय हेतु अंतिम तिथि 13 जनवरी 2026 निर्धारित है, लेकिन बीते 9 जनवरी 2026 से ही स्लॉट पंजीयन की प्रक्रिया बंद पड़ी हुई है।
स्लॉट पंजीयन बंद होने के कारण बड़ी संख्या में किसान अपना धान विक्रय नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उनमें भारी असंतोष और चिंता का माहौल है। किसानों का कहना है कि जब तक स्लॉट नहीं मिलेगा, तब तक धान खरीदी संभव नहीं हो पाएगी और अंतिम तिथि नजदीक आने से उनकी मेहनत पर पानी फिरने का खतरा बना हुआ है।
इस गंभीर समस्या को लेकर डिंडोरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है। पत्र में विधायक ने उल्लेख किया है कि स्लॉट पंजीयन बंद होने से किसान अत्यधिक परेशान हैं और शासन द्वारा तत्काल हस्तक्षेप की आवश्यकता है।
विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने प्रमुख सचिव से मांग की है कि धान विक्रय के लिए स्लॉट पंजीयन की प्रक्रिया को पुनः चालू किया जाए, ताकि किसान समय पर अपना धान बेच सकें और उन्हें आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके।
अब देखना होगा कि शासन इस मामले में कितनी शीघ्रता से निर्णय लेकर किसानों को राहत देता है।

43
809 views