logo

मकर संक्रांति को लेकर मौभंडार बाजार में उमड़ा जनसैलाब

झारखंड राज्य के पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत मौभंडार बाजार में मकर संक्रांति पर्व को लेकर जबरदस्त चहल-पहल देखने को मिली। पर्व के मद्देनज़र बाजार पूरी तरह गर्म रहा और सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों एवं अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में खरीदार मौभंडार बाजार पहुंचे।
मकर संक्रांति और टुसू पर्व को ध्यान में रखते हुए लोगों ने फल-सब्जी, चावल, गुड़, तेल सहित पूजा-पाठ व पर्व से जुड़ी सामग्रियों की जमकर खरीदारी की। वहीं मांसाहारी भोजन के लिए मछली और मांस की दुकानों पर भी काफी भीड़ देखी गई। टुसू पर्व के लिए विशेष रूप से टुसू की मूर्तियों की मांग काफी अधिक रही।
इसके अलावा जूते-चप्पल, कपड़े और घरेलू उपयोग की अन्य वस्तुओं की दुकानों पर भी ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ नजर आई। बाजार की रौनक से व्यापारियों के चेहरे खिले नजर आए और उन्होंने अच्छी बिक्री होने की बात कही।
कुल मिलाकर मकर संक्रांति को लेकर मौभंडार बाजार में उत्सव का माहौल बना रहा और यह क्षेत्र पर्व की खुशियों से सराबोर नजर आया।

6
69 views