logo

ब्यूटी पेजेन्ट का रियल टैलेन्ट नजर आया फॉरएवर यूनिवर्स और इंडिया ग्रैन्ड फिनाले के मंच पर





जयपुर / जी स्टूडियो में जब भारत के हर राज्य से आए प्रतिभागियों ने आकर्षक परिधानों में रैम्प पर कदम रखा तो फॉरएवर ग्रैन्ड फिनाले की शाम फैशन के रंगो से जगमगा उठी। फॉरएवर स्टार इंडिया द्वारा आयोजित यूनिवर्स और इंडिया ग्रैन्ड फिनाले सीजन 5 में आंध्र प्रदेश की डॉ. सृजना देवी ने मिस फॉरएवर यूनिवर्स इंडिया का ताज अपने नाम किया और महाराष्ट्र की सार्था समीर गोरे ने मिस फॉरएवर यूनिवर्स का खिताब जीता। कर्नाटक की निहारिका बेतनपल्ली को फॉरएवर मिस इंडिया 2025 का ताज पहनाया गया। उत्तर प्रदेश की त्रिया सिंह फॉरएवर मिस इंडिया फर्स्ट रनरअप बनी तथा उत्तराखंड की प्रियांशी राज सिंह को फॉरएवर मिस इंडिया सैकेण्ड रनरअप घोषित किया गया। फॉरएवर मिस स्टेट 2025 की विजेताओं में आयुषी ढेंगुला (तेलंगाना) प्रतिक्षा नस्कर (महाराष्ट्र) सुतारिया निवेदी जितेन्द्र भाई (गुजरात) अर्चना प्रसाद (केरल) हरलीन कौर बग्गा (मध्य प्रदेश) सिमरन तोमर (दिल्ली) घमाना सात्विका (आंध्र प्रदेश) सुनीता बाई (ओडिशा) प्रसृति बरुआ (असम) नताशा मिड्ढा (राजस्थान) और संध्या लिंगा (कर्नाटक) शामिल रहीं। मिस फॉरएवर यूनिवर्स स्टेट विजेताओं में तियासा मंडल (पश्चिम बंगाल) काजल बैरक (अंडमान एन्ड निकोबार) गायत्री (पंजाब) समिक्षा रंजन (बिहार) अवनीत कौर (राजस्थान) ससी रेखा (आंध्र प्रदेश) अमृता नूनाबोनिया (तेलंगाना) अमिता अन्ना साबू (केरल) श्रुति अय्यर (महाराष्ट्र) पूनम मेहरा (झारखंड) शिनेका (तमिलनाडु) और वैभवी राय (उत्तर प्रदेश) के नाम शामिल रहे। जयन्ती कुमारी को फॉरएवर मिस झारखंड रनरअप घोषित किया गया। निकिता अम्बीलपुर को फॉरएवर मिस तेलंगाना का खिताब मिला जबकि अंशिका गुप्ता और रश्मि आर्य को क्रमशः फॉरएवर मिस उत्तर प्रदेश फर्स्ट रनरअप और सैकेण्ड रनरअप घोषित किया गया। दीपिका नन्दिनी फॉरएवर मिस आंध्र प्रदेश रनर-अप रहीं तथा शिवानी रामभाऊ सूर्यवंशी को फॉरएवर मिस महाराष्ट्र रनर-अप का सम्मान मिला।फॉरएवर मिस सिटी 2025 की विजेताओं में शिल्पा भगानिया (पठानकोट) कुयाशा मुखर्जी (दुर्गापुर) सिमरन सहोता (अमृतसर) मुस्कान इन्दौरा (पंचकुला) और मानसी राणा (नॉर्थ ईस्ट दिल्ली) के नाम शामिल रहे। फॉरएवर यूनिवर्स और इंडिया ग्रैन्ड फिनाले की कोरियोग्राफी और निर्देशन ख्यातिप्राप्त कोरियोग्राफर शाय लोबो ने किया। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध डिजाइनर सादिक रजा, प्रशान्त मजूमदार, विष्णु अशफाक खान, आरिफ खान और रानू बेनीवाल ने अपने शानदार परिधानों से मॉडल्स को सजाया। मेकओवर के लिए लैक्मे एकेडमी जयपुर से युगल दुबे, बादल, मीनाक्षी शर्मा, मन्दाकिनी और अतिथि केशरवानी के साथ जिनातिया से जीनत बानो और मेकअप बाय सानिया अली से सानिया ने भी कार्यक्रम में अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई।

15
2002 views