logo

बेटी के जन्मदिन पर किया स्वैच्छिक रक्तदान - मदेरणा

भरतपुर ( लेखेन्द्र सिंह बंशीवाल) ।राजस्थान के भरतपुर में बेटी के जन्मदिन पर नया नवाचार, बर्थडे मनाने का नया ट्रेंड।

बदलते दौर में आजकल के नौजवान जहां अपने जन्मदिन मनाने में हजारों रूपये बेवजह खर्च कर देते है, वही मदेरणा ने बेटी का जन्मदिन रक्तदान कर मनाया।

रक्तदान के प्रति युवाओं में क्रेज बढ़ता जा रहा हैं। शादी की सालगिरह का मौका हो या जन्मदिन की खुशी का। युवा बढ़-चढ़कर अब रक्तदान कर अपनी खुशी को साझा कर रहे हैं। शहर के विजय चौक, नीम दा गेट निवासी राहुल मदेरणा ने अपनी 3 वर्षीय बेटी प्रनवी के जन्मदिन पर लगातार तीसरी बार लोहागढ़ ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान कर बेटी का जन्मदिन मनाया। रक्तवीर मदेरणा ने बताया कि जन्मदिन जैसे खास पलों पर फिजूलखर्ची व दिखावे की बजाय रक्तदान जैसे पुण्य कार्य किए जाने चाहिए। लोहागढ़ ब्लड बैंक संस्थापक धर्मेंद्र सिंह ने मदेरणा को बेटी के जन्मदिन पर रक्तदान करने के लिए बधाई दी। धर्मेंद्र ने बताया कि 32 वर्षीय मदेरणा समाज में 14 वर्षों से सेवा भावना के लिए जाने जाते है। कई वर्षों से प्रतिदिन आपातकाल में विभिन्न अस्पतालों में दाखिल मरीजों को रक्त उपलब्ध करवाते हैं। मदेरणा मीडिया के माध्यम से लोगों को जन्मदिन, शादी की सालगिरह, बच्चों के जन्मदिन या खुशी के मौकों पर रक्तदान कर मनाने के लिए जागरूक कर रहे है। मदेरणा ने सभी से आग्रह किया कि अपने व अपने परिजनों के विशेष दिनों पर रक्तदान कर इसी तरह खास बनाएं। इससे ये एक नई परम्परा बन जाएगी और जरूरतमंदों को रक्त मिलने में आसानी रहेगी। लोहागढ़ ब्लड बैंक टीम द्वारा मदेरणा के प्रयासों की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ प्रांजल सिंह, श्यामू सिंह, डॉ जितेंद्र, उपेन्द्र एलटी, पवन आदि मौजूद रहे।

0
102 views