
ट्रांसफर के बाद जॉइन न करने पर डॉक्टर पर गिरी गाज, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए विभागीय कार्रवाई के निर्देश
लखनऊ/कानपुर। जालौन
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने स्थानांतरण आदेशों की अवहेलना करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। इसी क्रम में उन्होंने कानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज के एक प्रोफेसर के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, राजकीय मेडिकल कॉलेज कानपुर के सामान्य शल्य चिकित्सा विभाग (जनरल सर्जरी) में तैनात एक आचार्य (प्रोफेसर) का तबादला शासन द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज, जालौन के लिए किया गया था। इसके बावजूद संबंधित डॉक्टर ने अपने नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया, जिसे शासनादेश की खुली अवहेलना माना गया।
मामले का संज्ञान स्वयं उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लिया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शासन के आदेशों का पालन न करना और स्थानांतरण के बाद जॉइन न करना अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। इसी आधार पर उन्होंने संबंधित डॉक्टर के खिलाफ तत्काल विभागीय कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा,
“शासन के आदेशों का अनुपालन न करना गंभीर अनुशासनहीनता है। ऐसे मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
इस कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल कॉलेजों में हड़कंप मच गया है। इसे उन डॉक्टरों के लिए कड़ी चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है, जो तबादला आदेशों की अनदेखी करते हैं या जॉइनिंग में जानबूझकर देरी करते हैं।